सिंगरौली जिले के मोरवा पुलिस ने करीब 18 हज़ार नगद के साथ 5 जुआरी धराए

सिंगरौली जिले के मोरवा पुलिस ने करीब 18 हज़ार नगद के साथ 5 जुआरी धराए 


जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय कैमरामैन राहुल देव प्रजापति



मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE)ब्यूरो न्यूज़- लंबे समय से चोरी छुपे खेले जा रहे जुआ पर मोरवा पुलिस ने लगाम लगा दी है। बीती शाम मुखबिर की सटीक सूचना पर मोरवा पुलिस ने कार्यवाही कर 5 जुआरी को जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा है। पुलिस को उनके फड़ और पास से भारी मात्रा में नगदी बरामद की है। 


जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन पर निरीक्षक मनीष त्रिपाठी ने थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के समीप घेराबंदी कर जुआ खेलते 5 को पकड़ा। स्ट्रीट लाइट के प्रकाश में हार जीत की बाजी लगाते जुआरी थाना क्षेत्र के ग्राम चमरखोह, सर्किट हाउस रोड, गोरबी बस्ती, रेलवे स्टेशन एवं ग्राम कठास के बताए जा रहे हैं। पुलिस को उनके फड़ और पास से कुल 17600 नगद समेत कुल ताश के 52 पत्ते बरामद किए हैं। पुलिस ने सभी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 432/20 कायम कर 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की है।


जुआ पर रेड कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक साहब लाल सिंह, राम नरेश शुक्ला, प्रधान आरक्षक संतोष सिंह, जयराम गुप्ता, आरक्षक संजय परिहार, विजय, मंगलेश सिंह, राजन बागरी ऑरिष गुर्जर, सैनिक कुंजईश्वर सिंह चौहान शामिल थे।


Popular posts
कोयला खदानों से सरकार को मिलता है करोड़ों का राजस्व, होता है आर्थिक और सामाजिक विकास
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा धिरौली में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ: आत्मनिर्भर बन रहीं हैं स्थानीय महिलाएं
Image
नाबालिक लड़की के साथ दुराचारियों ने ब्लैकमेल कर किया बलात्कार,आरोपितो ने वीडियो वायरल करने की दी धमकी
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक परियोजना के विस्थापितों के समस्याओं का हुआ समाधान
Image
सुलियरी में गैर कानूनी धरना प्रदर्शन से हजारों लोगों की रोजी-रोटी दांव पर कोयले की आपूर्ति और परिवहन में स्थानीय लोगों की सकारात्मक भूमिका महत्वपूर्ण, सुलियरी खदान में धरना प्रदर्शन से स्थानीय लोगों की रोजी-रोटी दांव पर
Image