सिंगरौली जिले के प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर दी जान, मामला बरगवां थाना क्षेत्र का
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय कैमरामैन राहुल देव प्रजापति
मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी(RV NEWS LIVE)ब्यूरो न्यूज़- बरगवाँ थाना क्षेत्र अंतर्गत कसर के समीप ग्राम अजनी में 2 लोगों ने देर रात फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार से थाना क्षेत्र के ग्राम अजनी के निवासी बसंती कोल पति सियाराम कोल उम्र 30 वर्ष एवं दयाराम कोल पिता परशुराम कोल उम्र 33 वर्ष ने देर रात पेड़ ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।
सुबह जब गांववालों ने दोनों का शव पेड़ से लटका देखा तो हड़कंप मच गया। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद सदल बल मौके पर पहुंचे निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह ने दोनों के शव को उतरवाकर पीएम हेतु भिजवाया। बताया जाता है कि दोनों पड़ोस में रहते थे और शादीशुदा थे एवं दोनों के दो दो बच्चे भी हैं। प्रथम दृष्टिकोण से पुलिस इसे प्रेम प्रसंग का मामला मान रही है।