सिंगरौली जिले में बना अबैध शराब का अड्डा,आबकारी अधिकारी व जिले की पुलिस हुई नतमस्तक
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय सिंगरौली
मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE)ब्यूरो न्यूज़- सिंगरौली जिला इस समय शराब माफियाओं का अड्डा बन गया है, पुरे जिले में आबकारी अधिकारी अनिल जैन व पुलिस विभाग की मिलीभगत से अबैध शराब की बिक्री धुंआधार चल रही है।आम जनता का जीना मुश्किल हो गया है कहने को तो पुलिस जनता की सेवा के लिए होती है मगर सिंगरौली पुलिस सिर्फ पैसे के लिए है,पैसा फेको तमाशा देखो। यह जिला ऐसा है जहाँ एक बार पुलिस अधिकारी या आबकारी अधिकारी आ जाते है तो दोबारा जाने का नही लेते है। सत्ता चाहे किसी की हो मगर
पुलिस विभाग के अधिकारी लाखो देकर सिंगरौली मे ही रहना चाहते है क्योंकि यहाँ जो अबैध धंधा करवाकर अपने आका को खुश करना है। शराब ठेकेदार के आगे सिंगरौली जिले की समस्त पुलिस व आबकारी अधिकारी अनिल जैन नतमस्तक होकर अबैध शराब बेचवाने मे अमुल्य सहयोग कर रहे है।
पुलिस व आबकारी के सहयोग से इन क्षेत्रों मे बिक रही अबैध शराब
पुरे जिले मे शराब ठेकेदार का आतंक ही आतंक मचा हुआ है, अपने दो चार गुर्गों के साथ बोलेरो मे, बाइक से गाँव-गाँव शराब लेकर दिन दहाड़े पहुंचा रहे है।आखिर किसके सह पर इन क्षेत्रों मे अबैध बिक्री हो रही है। जहां खुलेआम अबैध शराब बेची जा रही है उनके नाम नौगढ़, देवरी, लुरी, काजन,पडैनिया, नौगई, गड़हरा,तेलदह,गरेड़िया, गदसा,राजासरई,पिपरा झांपी, बुढेला, बिहरा, खुटार, बनौली,मकरोहर, कोयलखुथ, लांघडोल, झलरी, डोगरी, गजरा बहरा, जमगड़ी, खनुआं आदि कई क्षेत्रों में अबैध शराब की बिक्री हो रही है। खबर प्रकाशित होने के बाद भी आबकारी अधिकारी व पुलिस अधिकारियों की नींद अभी खुली नही है।जब कोई हादसा हो जाता है तो पुलिस के जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा कहा जाता है कि मुझे तो मालूम ही न था,अगर ठेकेदार पर जिला प्रशासन के द्वारा जल्द कार्यवाही नहीं हुई तो जिला बर्बाद हो जाएगा।
आखिर कब तक होगा आबकारी अधिकारी का स्थानांतरण
सिंगरौली जिले के आबकारी अधिकारी अनिल जैन कई वर्षों से सिंगरौली मे पदस्थ है,सरकार बदली कई अधिकारियों का स्थानांतरण हुआ मगर आबकारी अधिकारी अनिल जैन छुपे रुस्तम की तरह जिले को लुट रहे है कोई नेता, मन्त्री देखने वाला नही है आखिर कब तक होगा इनका ट्रांसफर ।
शराब ठेकेदार से मिलकर अबैध शराब बेचवाने वाले पुलिस अधिकारियों के नाम का जल्द होगा खुलासा
सिंगरौली जिले मे अबैध शराब के कारोबार मे ठेकेदार के साथ-साथ पुलिस विभाग के कई बड़े-बड़े अधिकारी सम्मिलित है,जिनके नाम खुलासा बहुत जल्द ही किया जाएगा। सिंगरौली बहुत ही शान्त जिला था मगर यहाँ के पुलिस विभाग के अधिकारियों ने अबैध कमाई का अड्डा बना दिया है जिनका खुलासा बहुत जल्द होगा।