सिंगरौली कोविड-19 महामारी के रोकथाम एवं बचाव हेतु नए दिशा निर्देश के साथ -कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना

सिंगरौली कोविड-19 महामारी के रोकथाम एवं बचाव हेतु नए दिशा निर्देश के साथ -कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना


जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय सिंगरौली



सिंगरौली श्री राजीव रंजन मीना के आदेशानुसार जिला सिंगरौली में फीवर क्लीनिक की रीवाइज़्ड सूची जारी की गई है जिसमें नगर निगम क्षेत्र में 5 नए फीवर क्लीनिक हुए घोषित


मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE)ब्यूरो न्यूज़- यह क्लीनिक सुबह 8:00 से लेकर शाम के 8:00 बजे तक कार्य करेगी तथा जांच में पाए गए पॉजिटिव व्यक्तियों का उपचार नियमानुसार किया करेगी साथ ही यह भी तय किया जाएगा कि किस मरीज को संस्थागत भारती करना है या होम आइसोलेशन में रहना है


जिलेवासी फीवर क्लीनिक में नि:शुल्क जांच व उपचार करा सकेंगे


सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने, पर निकटतम फीवर क्लीनिक में करायें नि:शुल्क जांच जिला प्रशासन  नगर निगम क्षेत्र  में नागरिकों की सुविधा के लिए शुरु किये गये फीवर क्लीनिक में संबंधित वार्ड के नागरिक सर्दी-खांसी-बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने पर अपनी नि:शुल्क जांच व उपचार करा सकेंगे और कोरोना से मिलते-जुलते लक्षण दिखाई देने पर सेम्पल भी दे सकेंगे। कलेक्टर श्री मीना ने शहरवासियों से आग्रह किया है कि वे सर्दी, खांसी, बुखार व सांस लेने में तकलीफ महसूस होने पर तत्काल निकटतम फीवर क्लीनिक में जाकर नि:शुल्क जांच कराएं।


कलेक्टर श्री मीना ने बताया कि फीवर क्लीनिक में जांच और उपचार नि:शुल्क किया जायेगा। सेम्पल लेने के लिए फीवर क्लीनिक में अलग से टीम तैनात की गई है। फीवर क्लीनिक प्रतिदिन सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक कार्यरत रहेंगे। शहर में स्थित प्रत्येक फीवर क्लीनिक के लिए एक चिकित्सक को नोडल अधिकारी भी बनाया गया है। जिला प्रशासन के मुताबिक कोरोना संदिग्ध मरीजों के सेम्पल भी इन्ही फीवर क्लीनिक में लिये जाएंगे। फीवर क्लीनिक जाकर अपना परीक्षण करा सकेंगे। और लक्षण दिखाई देने पर कोरोना टेस्ट हेतु सेम्पल भी इसी फीवर क्लीनिक में लिये जाएंगे।


Popular posts
अदाणी फाउंडेशन द्वारा संचालित कोचिंग सेन्टर में वितरित की गयी निःशुल्क किताबें और टी-शर्ट
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक परियोजना के विस्थापितों के लिए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन
Image
पुलिस के सचेत रहने से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा दंगा फैलाने की साजिश नाकाम,उपद्रवियों ने सुलियरी खदान में घुसकर पुलिस पर फेंके कीचड़ और पत्थर
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक चालू रखने की मांग के साथ सैकड़ों की संख्या में सड़कों पर उतरे स्थानीय निवासी तख्ती और बैनर लेकर आंध्र प्रदेश राज्य सरकार की खदान के समर्थन में जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा धिरौली में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ: आत्मनिर्भर बन रहीं हैं स्थानीय महिलाएं
Image