सिंगरौली कोविड-19 महामारी के रोकथाम एवं बचाव हेतु नए दिशा निर्देश के साथ -कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना

सिंगरौली कोविड-19 महामारी के रोकथाम एवं बचाव हेतु नए दिशा निर्देश के साथ -कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना


जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय सिंगरौली



सिंगरौली श्री राजीव रंजन मीना के आदेशानुसार जिला सिंगरौली में फीवर क्लीनिक की रीवाइज़्ड सूची जारी की गई है जिसमें नगर निगम क्षेत्र में 5 नए फीवर क्लीनिक हुए घोषित


मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE)ब्यूरो न्यूज़- यह क्लीनिक सुबह 8:00 से लेकर शाम के 8:00 बजे तक कार्य करेगी तथा जांच में पाए गए पॉजिटिव व्यक्तियों का उपचार नियमानुसार किया करेगी साथ ही यह भी तय किया जाएगा कि किस मरीज को संस्थागत भारती करना है या होम आइसोलेशन में रहना है


जिलेवासी फीवर क्लीनिक में नि:शुल्क जांच व उपचार करा सकेंगे


सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने, पर निकटतम फीवर क्लीनिक में करायें नि:शुल्क जांच जिला प्रशासन  नगर निगम क्षेत्र  में नागरिकों की सुविधा के लिए शुरु किये गये फीवर क्लीनिक में संबंधित वार्ड के नागरिक सर्दी-खांसी-बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने पर अपनी नि:शुल्क जांच व उपचार करा सकेंगे और कोरोना से मिलते-जुलते लक्षण दिखाई देने पर सेम्पल भी दे सकेंगे। कलेक्टर श्री मीना ने शहरवासियों से आग्रह किया है कि वे सर्दी, खांसी, बुखार व सांस लेने में तकलीफ महसूस होने पर तत्काल निकटतम फीवर क्लीनिक में जाकर नि:शुल्क जांच कराएं।


कलेक्टर श्री मीना ने बताया कि फीवर क्लीनिक में जांच और उपचार नि:शुल्क किया जायेगा। सेम्पल लेने के लिए फीवर क्लीनिक में अलग से टीम तैनात की गई है। फीवर क्लीनिक प्रतिदिन सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक कार्यरत रहेंगे। शहर में स्थित प्रत्येक फीवर क्लीनिक के लिए एक चिकित्सक को नोडल अधिकारी भी बनाया गया है। जिला प्रशासन के मुताबिक कोरोना संदिग्ध मरीजों के सेम्पल भी इन्ही फीवर क्लीनिक में लिये जाएंगे। फीवर क्लीनिक जाकर अपना परीक्षण करा सकेंगे। और लक्षण दिखाई देने पर कोरोना टेस्ट हेतु सेम्पल भी इसी फीवर क्लीनिक में लिये जाएंगे।


Popular posts
अदाणी फाउंडेशन ने महिलाओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए दिया जोर
Image
आर.एस.ग्लोबल के विद्यार्थियों ने दिखलाया अपने "चित्रकला का हुनर" दिया जनमानस को सुंदर संदेश
Image
नोएडा में चल रहा खुलेआम झाड़ियों में सेक्स रैकेट कौन बनेगा जिम्मेदार
Image
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर अदाणी फाउंडेशन द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image