थाना खेतासराय एस.ओ.जी जौनपुर व सर्विलांस की सयुंक्त टीम द्वारा चार गाजा तस्कर एक कुन्तल गाजा के साथ गिरफ्तार l

थाना खेतासराय एस.ओ.जी जौनपुर व सर्विलांस की सयुंक्त टीम द्वारा चार गाजा तस्कर एक कुन्तल गाजा के साथ गिरफ्तार l


मंडल ब्यूरो चीफ राकेश कुमार यादव जौनपुर 



जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश रिटर्न विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज- खेतासराय(जौनपुर)। शाहगंज और सरपतहा में हुई हत्याओं के आरोपितों की तलाश में निकली एसओजी और खेतासराय पुलिस के शिकंजे मे गाजा तस्कर एक कुन्तल अवैध गांजा,एक स्कार्पियों व तमंचा बरामद किया है।सभी आरोपितों को एनडीपीएस एक्ट और आर्मएक्ट में चालान कर न्यायालय भेज दिया।


गांजा रैकेट के अंतर्जनपदीय रैकेट के आरोपियों की गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली।


मीडिया को जारी प्रेस नोट में एसओजी प्रभारी धर्मवीर सिंह और स्थानीय पुलिस ने दावा किया कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ़ चलाए गए अभियान के तहत सरपतहा प्रधान हत्याकांड और भरौली में हुए गोलीकांड के आरोपितों के गिरफ्तारी के लिए फील्ड में थे,तभी मुखबिर की सूचना पर भूड़कुड़हा मोड़ पर क्राइम ब्रांच की टीम ने बैरीकेडिंग कर दिया। काली रंग की स्कार्पियो यूपी 62 बीए 0008 की तलाशी ली तो एक कुन्तल गांजा के साथ एक अदद तमंचा और एक जिन्दा कारतूस के साथ चार लोगों को दबोच लिया।सभी आरोपित आजमगढ़ जनपद के है,जो गैर जनपदों में अवैध गांजा की डिलीवरी करते थे।आरोपित विजय विश्वकर्मा पुत्र सुभाष विश्वकर्मा 26 वर्ष,महावीर पुत्र बांकेलाल 30 वर्ष निवासी मुतकल्लीपुर,थाना पवई आजमगढ़।शिव कुमार मौर्य पुत्र तेज़ प्रताप मौर्य 30 वर्ष निवासी सिपा थाना अहिरौला,राहुल राजभर पुत्र चन्द्रभान राजभर निवासी गुमकोठी थाना अहिरौला आजमगढ़ को एनडीपीएस और आर्मएक्ट में चालान न्यायालय भेज दिया।इस संयुक्त कार्रवाई खेतासराय पुलिस के साथ एसओजी और सर्विलांस की टीम शामिल रही,जिस में का.शैलेश यादव क्राइम ब्रांच व का. अमित सिंह क्राइम ब्रांच ने साहस का परिचय देते हुए अपनी अपाचे बाइक  द्वारा स्कॉर्पियो में सवार तस्करों का पीछा करते हुए एकदम फिल्मी स्टाइल में धर -दबोचा, जिसकी लोगो मे चर्चा है। अभियुक्त गण शातिर किस्म के गांजा तस्कर है अभियुक्तगण की गिरफ्तारी और पुलिस कार्रवाई से इस प्रकार के अपराधों को अंकुश लगाने में मदद मिलेगी ।


Popular posts
अदाणी फाउंडेशन द्वारा संचालित कोचिंग सेन्टर में वितरित की गयी निःशुल्क किताबें और टी-शर्ट
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक परियोजना के विस्थापितों के लिए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन
Image
पुलिस के सचेत रहने से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा दंगा फैलाने की साजिश नाकाम,उपद्रवियों ने सुलियरी खदान में घुसकर पुलिस पर फेंके कीचड़ और पत्थर
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक चालू रखने की मांग के साथ सैकड़ों की संख्या में सड़कों पर उतरे स्थानीय निवासी तख्ती और बैनर लेकर आंध्र प्रदेश राज्य सरकार की खदान के समर्थन में जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा धिरौली में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ: आत्मनिर्भर बन रहीं हैं स्थानीय महिलाएं
Image