विधायक के हाथों यूनीफॉर्म पाकर फूले नहीं समाये बच्चे
संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद
जनपद फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- कमालगंज/फर्रुखाबाद। विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय नसरतपुर में हुए यूनीफॉर्म वितरण के दौरान क्षेत्रीय विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर ने बच्चों का उत्साहव(र्न किया और उन्हें यूनीफॉर्म वितरित करते हुए लगन और मेहनत के साथ अध्ययन करने की नसीहत दी।
विधायक ने कहा कि वर्तमान समय में पढ़ाई-लिखाई ही दुनिया की सबसे बड़ी नेमत है क्योंकि दुनिया की हर एक चीज बांटी जा सकती है लेकिन ज्ञान नहीं बांटा जा सकता। उन्होंने बच्चों से मन लगाकर पढ़ने की बात कही।
इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि नूर आलम ने बच्चों का उत्साहव(न किया। इंचार्ज प्रधानाचार्य अमित कुमार, भाजपा जिला महामंत्री फतेह चन्द्र वर्मा, शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अवनीश चौहान, राजीव राजपूत, शिव कुमार गोयल, प्रदीप राठौर सहित तमाम लोग मौजूद रहे। प्रधान प्रतिनिधि ने आये हुए सभी अतिथियों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि गांव के विकास के लिए ग्राम प्रधान पूरी तरह से जुटे हुए हैं।