अबोध बिटिया का अपहरण कर दरिदों ने मौत के घाट उतार शव गटर में फेंका,घटना से हाहाकार, आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार, परिजनों से पांच लाख की मांगी थी फिरौती

अबोध बिटिया का अपहरण कर दरिदों ने मौत के घाट उतार शव गटर में फेंका,घटना से हाहाकार, आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार, परिजनों से पांच लाख की मांगी थी फिरौती


संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद



जनपद फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज-फर्रुखाबाद/मोहम्मदाबाद : दरिंदगी की एक और भयावह घटना ने उस वक्त हर व्यक्ति के रोंगटे खड़े कर दिये जब पता चला कि 10 वर्ष की बेटी का शव बोरे में बंद गटर में मिल गया। दरिदों ने उसके हाथ और मुंह को टेप से जकड़ रखा था। जुर्म सिर्फ इतना था कि वह पड़ोसी आरोपियों के आंगन तक खेलने जाती थी। पुलिस ने गुनहगार रिटायर्ड शिक्षक और उसके पुत्र को हिरासत में लेने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर तफ्तीश शुरू की है। घटना की चारों ओर न केवल निंदा हो रही बल्कि इस बेकसूर बच्ची की आत्मा को शांति दिलाने के लिए जगह-जगह प्रार्थनाएं हो रही हैं।




विवरण के अनुसार कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गांव खिमसेपुर निवासी समरपाल की दस वर्षीय बेटी आकांक्षा बीते तीन दिनों से गायव थी। जिसकी कोतवाली में सूचना भी दी गई थी। आज आकांक्षा का शव पडोसी रिटायर्ड शिक्षक सुरेश चन्द्र के घर के अन्दर बने गटर से बरामद हुआ। शव को जब बोरे से बाहर निकाला गया तो देखा कि उसके मुह व हाथों पर टेप बंधा हुआ था। जिस पर पुलिस ने शिक्षक सुरेश चन्द्र व उसके बेटे चन्द्र शेखर गिरफ्तार कर लिया। बतातें चले कि चन्द्र शेखर सतीस चन्द्र मेमोरियल स्कूल गाजीपुर में शिक्षक के पद पर तैनात है। उधर मामले की जानकारी होने पर आकांक्षा के परिजन भी पहुंच गये। शव को देख कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना स्थल पर एसओजी प्रभारी जेपी शर्मा, क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद सोराव आलम सहित फोर्स ने पहुंच पडताल की।




पुलिस अधीक्षक डाॅ.अनिल मिश्र ने बताया कि बच्ची अपने संग मोबाइल ले गई थी। कल दोपहर करीब 12ः30 पर बच्ची के फोन से उसके परिजनों के पास फोन आया कि पांच लाख रुपये दे दो, बच्ची मिल जायेगी। परिजनों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। आननफानन में सर्विलांस टीम व स्थानीय पुलिस एलर्ट हो गई और आज आरोपियों की धर पकड़ होने के बाद दर्दनाक घटना का खुलासा हो गया।


Popular posts
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
नोएडा में चल रहा खुलेआम झाड़ियों में सेक्स रैकेट कौन बनेगा जिम्मेदार
Image
पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी का अभिनव पहल कोतवाली पहुंचकर संपूर्ण जिले के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को स्वास्थ्य किट का किया वितरण। 
Image
पुलिस विभाग के कर्मठ और निष्ठावान TSI राजवीर सिंह खारी एवं उनकी टीम के चुस्त-दुरुस्त कार्यों को देख सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील ने प्रशंसा करते हुए किया धन्यवाद
Image
टीएसआई राजवीर सिंह खारी फिर सुर्खियों में अपनी ईमानदारी कार्यशैली व जिम्मेदारियों से जीता सभी का दिल
Image