भोलेपुर बेबर रोड पर गरजी प्रशासन की गरजी जेसीबी, ढहाये गये अवैध मकान

भोलेपुर बेबर रोड पर गरजी प्रशासन की गरजी जेसीबी, ढहाये गये अवैध मकान


संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद



क्रासिंग से पवन कोल्ड स्टोरेज तक जूझते रहे आलाधिकारी, ओवरब्रिज को लेकर चला अभियान, जगह-जगह नगर मजिस्टेªट अशोक कुमार मौर्य, क्षेत्राधिकारी नगर एमएल गौड की तीखी झड़पें, छूट गया कार्रवाई से कृष्णा गेस्ट हाउस, स्थानीय लोग फिर करेंगे डीएम से शिकायत



जनपद फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज-फर्रुखाबाद : भोलेपुर में ओवरब्रिज के निर्माण में बाधक बने अतिक्रमण पर आज जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह के कड़े निर्देशों के क्रम में जेसीबी और दल-बल के साथ पहुंचे नगर मजिस्टेªट अशोक कुमार मौर्य व क्षेत्राधिकारी नगर एमएल गौड के निर्देशन में अभियान चलाकर गलत तरीके से बनाये गये तमाम मकान ढहा दिये गये। इस दौरान लोगांे की तीखी नोकझोंक भी हुई लेकिन प्रशासन के कड़े रुख के आगे किसी की एक नहीं चली। मुख्य मार्ग पर गलत ढंग से बनाये गये कृष्णा गेस्ट हाउस को छोड़ देने से लोगों में नाराजगी भी थी। जिसकी शिकायत डीएम से करने की बात कही गई।
आज तड़के ही नगर मजिस्टेªट नगर पालिका ईओ रवीन्द्र कुमार, सीओ सिटी फतेहगढ़ कोतवाल, कर्नलगंज चैकी इंचार्ज, तेज बहादुर सिंह भारी पीएसी बल के साथ मौके पर पहुंच गये। जहां जब जेसीबी गरजनी शुरू हुई तो इलाके भर के लोग यहां इकट्ठा होने लगे। नगर मजिस्टेªट हंगामा करने वालों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार थे। वह और सीओ सिटी हेलमेट और बचाव जैकेट के साथ हाथ में डंडा लिये साफ संकेत देते रहे कि सावधानी हटी और दुघर्टना घटी। हंगामा कर रहे लोगांे को साफ जाहिर हो गया कि प्रशासन लाठी चार्ज करते देर नहीं लगायेगा। हालांकि प्रशासन की निष्पक्ष कार्रवाई से तमाम लोगों ने संतोष भी व्यक्त किया। क्रासिंग से लेकर पवन कोल्ड स्टोरेज तक चलाये गये अतिक्रमण हटाओ अभियान के बीच कृष्णा गेस्ट हाउस छोड़ दिये जाने से कुछ लोगांे में नाराजगी रही। जिसकी शिकायत जिलाधिकारी से करने की बात कही गई।


Popular posts
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
नोएडा में चल रहा खुलेआम झाड़ियों में सेक्स रैकेट कौन बनेगा जिम्मेदार
Image
पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी का अभिनव पहल कोतवाली पहुंचकर संपूर्ण जिले के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को स्वास्थ्य किट का किया वितरण। 
Image
पुलिस विभाग के कर्मठ और निष्ठावान TSI राजवीर सिंह खारी एवं उनकी टीम के चुस्त-दुरुस्त कार्यों को देख सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील ने प्रशंसा करते हुए किया धन्यवाद
Image
टीएसआई राजवीर सिंह खारी फिर सुर्खियों में अपनी ईमानदारी कार्यशैली व जिम्मेदारियों से जीता सभी का दिल
Image