चौकी के निकट परचून की दुकान में हुई चौथी बार चोरी,पुलिस के सामने ही फरार हुए चोर, नही पकड सकी पुलिस, पुलिस पर लगा रिपोर्ट दर्ज न करने का आरोप

चौकी के निकट परचून की दुकान में हुई चौथी बार चोरी,पुलिस के सामने ही फरार हुए चोर, नही पकड सकी पुलिस, पुलिस पर लगा रिपोर्ट दर्ज न करने का आरोप


संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद



जनपद फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- फर्रूखाबाद ; कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र की चौकी सेन्ट्रल जेल के निकट परचून की दुकान में चोरों ने शटर तोडकर चौथी बार चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इतना ही नही चोर भी गस्त कर रही पुलिस के सामने फरार हुए और पुलिस उन्हें पकड नही सकी। जानकारी होने पर चौकी प्रभारी ने मौके पर पहुंच पडताल की। पीडित दुकान स्वामी ने पुलिस पर रिपोर्ट न दर्ज करने का आरोप लगाया है।
विवरण के अनुसार कोतवाली फतेहगढ क्षेत्र के अन्तर्गत विजाधरपुर के रहने बाले देवेश सक्सेना उर्फ पिंटू ने बताया कि सेन्ट्रल जेल चौराहे पर उसकी परचून की दुकान है। रोजाना की भांति वह बीती रात को अपनी दुकान बंद कर चला गया था। रात में मौका पाकर चोरों ने उसकी दुकान का शटर तोड दिया और अन्दर घुस गये। चोरों ने उसकी दुकान से दस हजार की नगदी व सवा किलों चांदी के सिक्के जोकि इनाम में निकलते है वह चोरी कर ले गये। बताया गया कि जिस समय चोर दुकान में चोरी कर रहे थे। उसी समय रोड पर पुलिस गस्त कर रही थी। पुलिस के सामने ही चोर घटना को अंजाम देकर फरार हो गये और पुलिस ने उन्हें पकड नही पाया। चोरी की जानकारी पर सूचना सेन्ट्रल जेल चौकी प्रभारी को दी गई। जिस पर उन्होने रात में ही मौके पर जाकर पडताल की। पीडित देवेश ने बताया कि उसकी दुकान पर चैथी बार चोरी की वारदात हुई है। पुलिस ने उसकी पहले भी रिपोर्ट दर्ज नही की थी। बगल में बनी सर्राफ की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में चोरों के बारे में जानकारी हुई है। पुलिस मामले की पडताल कर रही है।
जब इस बारे में चौकी प्रभारी सेन्ट्रल जेल से बात की गई तो उन्होने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। चोरों को पकडने के लिए पुलिस जुट गई है।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image