ग्लोबल हैंडवाॅशिंग डे पर डीएम ने किया “हाथ धोना रोके कोरोना’’ अभियान का शुभारम्भ
संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद
जनपद फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- फर्रुखाबाद। देश में फैली महामारी कोविड19 कोरोना का प्रकोप जिले के दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है जिसके फलस्वरुप जिलाधिकारी ने कोविड रोकथाम के लिए कदम उठाते हुए ग्लोबल हैंडवाॅशिंग डे के अवसर पर “हाथ धोना रोके कोरोना’’ अभियान का शुभारम्भ कर स्वंय हाथ धोकर जनसामान्य को संदेश दिया।
जिले में कोरोना मरीजों की तादात बढ़ती ही जा रही है जिसके लिए कोविड बचाव हेतु प्रशासन सावधानी बरतते हुए कोविड के नियमों को पालन करने के लिए अपील कर रहा है। प्रशासन के हुकुमरानों की यह कोशिश कामयाब होती दिख रही है। जिलाधिकारी ने ग्लोबल हैंडवाॅशिंग डे के अवसर पर “हाथ धोना रोके कोरोना’’ अभियान का शुभारम्भ किया। जिसमें जिलाधिकारी ने कोविड के नियमों का पालन करते हुए जिले की आमजनमानस को अच्छा संदेश देते हुए सबसे पहले डिटोल लिक्विड से हाथ धोये। इस बीच जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए सही तरीका 6 चरणों में हाथ धोना होता है। हम सही तरह से हाथ धोयेगें तो कोविड जैसी महामारी से बच सकते हैं। यह हमारे स्वस्थ जीवन के लिए एक अच्छी पहल है।