जमीनी प्रकरण में पटवारी से अभद्रता व सरकारी काम में बाधा डालना पड़ा तीन युवकों को मंहगा, धारा 186, 294, 506, 34 के तहत सरई थाना में मुकदमा हुआ पंजीबध
ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय कैमरामैन राहुल देव प्रजापति
मध्यप्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी(RV NEWS LIVE)ब्यूरो न्यूज़- सिंगरौली जिले के सरई तहसील अंतर्गत पटवारी हल्का घोघरा के आवेदक द्वारा पुल्ली बटनवारा के लिए दिए आवेदन तहसील सरई में प्रकरण पर पंचनामा की कार्यवाही के लिए महिला पटवारी के साथ अन्य साथी विनोद साह पटवारी, हल्का सरई में आज पहुंचे व दोनों पक्षों को बुलवाकर लिखा पढ़ी शुरू की। जहां अनावेदक पक्ष लोगों के द्वारा महिला पटवारी के साथ बदतमीजी की गई,
वही सरकारी काम में बाधा डाला गया, वहीं अन्य अनावेदक द्वारा कुजंबिहारी दुबे, राधेश्याम दुबे, सन्तोष दुबे, द्वारा पटवारी को मारने का भी प्रयास किया गया, जिसके बाद दोनों पटवारियों ने अपने वरिष्ठ अधिकारी तहसीलदार को अपने साथी पटवारियों के साथ मिलकर मामले से अवगत कराया, व स्थानीय थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की लिखित में शिकायत की , तहसीलदार ने तत्काल संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ अपराध दर्ज करने की पुलिस को निर्देशित की। वहिं संबंधित थाना पुलिस ने सरकारी कर्मचारी पटवारी के साथ हुई अभद्रता व पटवारी संघ के द्वारा दिए गए शिकायत और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मामले में गंभीरता से सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में पटवारी की शिकायत पर तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीबद्ध कर विवेचना मे ली है