लंघाडोल पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के साथ एक को पकड़ा 

लंघाडोल पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के साथ एक को पकड़ा 


जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय कैमरामैन राहुल देव प्रजापति



मध्यप्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE)ब्यूरो न्यूज़/नशे के सौदागरों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन पर चलाए जा रहे अभियान के तहत लंघाडोल पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त एक युवक को उस समय गिरफ्तार किया, जब वह अवैध मादक पदार्थ (गांजा) की खेप लेकर बेचने के लिए जा रहा था। 
गौरतलब है कि बीते दिन लंघाडोल थाना प्रभारी उपनिरीक्षक उदय करिहार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्र में एक तस्कर गांजे की खेप लिए बिक्री हेतु जा रहा है। जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर,



एसडीओपी देवसर आशुतोष द्विवेदी के सतत् निगरानी में थाना प्रभारी द्वारा गठित टीम ने ग्राम रौहाल निभजी नाला रोड पर घेराबंदी कर रामसागर सिंह पिता बेचन सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी ओडगडी हाल मुकाम पोड़ीपाठ को गांजा के साथ धर दबोचा। पुलिस को उसके पास से सफेद झोले में 1 किलो 200 ग्राम गांजा मिला, जिसका बाजार मूल्य करीब 18 हजार बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी रामसागर सिंह को अपराध क्रमांक 137/20 धारा 8, 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। 


उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक उदय चंद करिहार के साथ सहायक उपनिरीक्षक इंद्रलाल मांझी, प्रधान आरक्षक कमलेश प्रजापति, आरक्षक पुष्पराज सिंह, नीरज सिंह, चिंटू सिंह व प्रताप सिंह की अहम भूमिका रही।


Popular posts
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
नोएडा में चल रहा खुलेआम झाड़ियों में सेक्स रैकेट कौन बनेगा जिम्मेदार
Image
पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी का अभिनव पहल कोतवाली पहुंचकर संपूर्ण जिले के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को स्वास्थ्य किट का किया वितरण। 
Image
पुलिस विभाग के कर्मठ और निष्ठावान TSI राजवीर सिंह खारी एवं उनकी टीम के चुस्त-दुरुस्त कार्यों को देख सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील ने प्रशंसा करते हुए किया धन्यवाद
Image
टीएसआई राजवीर सिंह खारी फिर सुर्खियों में अपनी ईमानदारी कार्यशैली व जिम्मेदारियों से जीता सभी का दिल
Image