महिला की दबंगई अल्ट्रासाउंड के पैसे मांगने पर अभद्रता, छेड़खानी के आरोप की धमकी

महिला की दबंगई अल्ट्रासाउंड के पैसे मांगने पर अभद्रता, छेड़खानी के आरोप की धमकी


संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद



नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ.षिकान्त जैन को बदनाम करने की साजिश कर दुस्साहस


जनपद फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज-फर्रुखाबाद अल्ट्रासाउंड कराने गई महिला ने पैसे जमा करने को लेकर बबाल खड़ा कर दिया। वरिष्ठ चिकित्सक से जमकर अभद्रता करने के बाद अल्ट्रासाउंड कक्ष में उनकी महिला चिकित्सक पत्नी के सामने छेड़खानी का आरोप लगाकर हंगामा किया। पहुंची पुलिस ने पड़ताल कर महिला के आरोप निराधार बताये। वहीं नगर के वरिष्ठ चिकित्सकों ने भी इस घटना को लेकर महिला के कृत्य की तीखी निन्दा की और झूठा आरोप लगाने पर कार्रवाई की मांग की है। नगर के बढ़पुर स्थित शिव हाॅस्पिटल में वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ.षिकान्त जैन व उनकी पत्नी डाॅ. अलका जैन ने आज रोशनी तिवारी पत्नी रंजीत तिवारी निवासी सीपीआई बस्ती, गोविन्द नगर कानपुर अपनी जेठीनी उमा पत्नी मोहन मिश्रा निवासी दुर्गा कालोनी भोलेपुर के साथ अपना अल्ट्रासाउंड कराने के लिए शिव हाॅस्पिटल में गई थी जहां अल्ट्रासाउंड डेस्क पर पैसे जमा करने को लेकर उसकी स्टाॅफ से कहासुनी हो गई। जब इस बात की जानकारी डाॅ. जैन को हुई तो उन्होंने महिला से पूरी बात जानी। महिला ने चिकित्सक से भी जमकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया और आरोप लगा दिया कि चिकित्सक ने उसके साथ छेड़खानी की है। मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने भी मौके पर पहुंच पड़ताल की। जिसमें आरोप निराधार पाये गये। महिला के इस कृत्य की आईएमए समेत वरिष्ठ चिकित्सकों ने तीखी निन्दा की और झूठा आरोप लगाने को लेकर कार्रवाई की मांग की है।


 


Popular posts
अदाणी फाउंडेशन द्वारा संचालित कोचिंग सेन्टर में वितरित की गयी निःशुल्क किताबें और टी-शर्ट
Image
पुलिस के सचेत रहने से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा दंगा फैलाने की साजिश नाकाम,उपद्रवियों ने सुलियरी खदान में घुसकर पुलिस पर फेंके कीचड़ और पत्थर
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक परियोजना के विस्थापितों के लिए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक चालू रखने की मांग के साथ सैकड़ों की संख्या में सड़कों पर उतरे स्थानीय निवासी तख्ती और बैनर लेकर आंध्र प्रदेश राज्य सरकार की खदान के समर्थन में जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image
कोयला खदानों से सरकार को मिलता है करोड़ों का राजस्व, होता है आर्थिक और सामाजिक विकास
Image