फर्रुखाबाद- मछली व्यापारी से लूट करने के बाद की निर्मम हत्या

फर्रुखाबाद- मछली व्यापारी से लूट करने के बाद की निर्मम हत्या


संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद



तकादे के रुपये लेकर घर जा रहा था व्यापारी, आरोपियों के बाहर मिला शव, मृतक के बहनोई के साथ की मार-पीट, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप


जनपद फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- फर्रुखाबाद ; बीती देर रात मछली व्यापारी तकादे के रुपये लेकर अपने बहनाई के साथ घर जा रहा था। रास्ते में लुटेरों ने हजारों की नगदी लूटने के बाद मार-पीट कर दी। मार-पीट के बाद बहनोई मौका पाकर भाग निकला। उधर लुटेरों ने व्यापारी की गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के गांव प्रेमनगर के रहने वाले सोनू पुत्र वीरपाल मछली का व्यापार करता था। वह बीती रात अपने बहनाई सूरजपाल पुत्र मलिखान के साथ तकादे के रुपये लेकर अपने घर की ओर जा रहा था। जहां रास्ते में गांव बगिया के रहने वाले भोले पुत्र सर्वेश, सर्वेश, अरविन्द पुत्रगण राजेन्द्र, चांद, आकाश व उसका पिता रामशरण सहित पुष्पेन्द्र ने उसे अपने गांव के बहार रोक लिया और उसके साथ मार-पीट कर सोलह हजार रुपये व मोबाइल लूट लिया। मार-पीट के दौरान बहनोई सूरजपाल मौके से भाग निकला। उसी दौरान लुटेरों ने सोनू की गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी। मृतक भाई अनुज व सुन्दरम ने उक्त लोगों पर हत्या का आरोप लगाया। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम केलिए भेजा।


Popular posts
कोयला खदानों से सरकार को मिलता है करोड़ों का राजस्व, होता है आर्थिक और सामाजिक विकास
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा धिरौली में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ: आत्मनिर्भर बन रहीं हैं स्थानीय महिलाएं
Image
नाबालिक लड़की के साथ दुराचारियों ने ब्लैकमेल कर किया बलात्कार,आरोपितो ने वीडियो वायरल करने की दी धमकी
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक परियोजना के विस्थापितों के समस्याओं का हुआ समाधान
Image
सुलियरी में गैर कानूनी धरना प्रदर्शन से हजारों लोगों की रोजी-रोटी दांव पर कोयले की आपूर्ति और परिवहन में स्थानीय लोगों की सकारात्मक भूमिका महत्वपूर्ण, सुलियरी खदान में धरना प्रदर्शन से स्थानीय लोगों की रोजी-रोटी दांव पर
Image