फर्रुखाबाद- नेहरू युवा केंद्र संगठन ने चलाया स्वच्छता जागरूकता अभियान लोगों को दी जानकारी
संवाददाता सचिन यादव फर्रुखाबाद
जनपद फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) व्यूरो न्यूज- फर्रुखाबाद गांधी जयंती के शुभ अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत गांधी जयंती बा वन्य जीव सप्ताह के अनुरूप स्वच्छता महा अभियान चलाया गया जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे निहारिका पटेल के निर्देशन में सर्वप्रथम गंगा दूतों एवं युवा मंडलों के सदस्यों को स्वच्छता जागरूकता हेतु डस्टबिन वितरित किए गए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खंड विकास अधिकारी श्री भारत प्रसाद जी उपस्थित रहे उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान को महा अभियान के रूप में चलाया
जाना चाहिए सभी युवा मिलकर सक्रिय रुप से कार्य करें जहां अधिक संख्या में लोग उपस्थित हो वहां जाकर लोगों को जागरूक करें कहीं भी कूडे को ना फेके हमेशा कूड़ेदान का प्रयोग करें उन्होंने सभी युवाओं का उत्साह वर्धन किया सह खंड विकास अधिकारी श्री सत्यनारायण जी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि युवा जिस तरह से इस अभियान को जन जन तक पहुंचा रहे हैं वह बहुत ही सराहनीय है प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छता के महत्व को समझना चाहिए जिला परियोजना
अधिकारी निहारिका पटेल ने कहा कि प्रत्येक युवा को सक्रिय होकर इस में जुड़ना चाहिए गंगा ग्राम व अन्य स्थानों पर गंगा दूतों युवा मंडलों के सदस्यों वा स्वयं सेवकों के द्वारा वृहद स्तर पर इस कार्यक्रम को किया जा रहा है उन्होंने बताया कि 1 अक्टूबर से लेकर 7 अक्टूबर तक वन्य जीव सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है इसके अंतर्गत प्रत्येक दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें स्वच्छता अभियान गंगा स्वच्छता संरक्षण वृक्षारोपण पॉलिथीन मुक्त अभियान
चित्रकला प्रतियोगिता स्लोगन प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम किए जाएंगे स्वच्छता कार्यक्रम के अवसर पर सभी युवाओं ने श्री ब्रह्मदत्त द्विवेदी जी की मूर्ति से लेकर पांचाल घाट एवं गंगा घाट पर स्वच्छता अभियान जागरूकता अभियान चलाया गया सभी ने मिलकर पांचाल घाट पर दुकानदारों को एवं गंगा घाट पर नागरिकों को पूजा पाठ करने वाले साधुओं को एवं नागरिकों को जागरूक किया जिससे वे लोगों को जागरुक करते रहें एवं साफ-सफाई बनी रहे इस अवसर पर कोरोना वॉरियर्स टीम लीडर शिवम् दिक्षित ने व्यवस्था देखी कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक नेमा शोभा अरुण प्रताप सिंह गंगा दूत रामरहीश आकृति नीलम निशु आनंद सचिन अनुराग उज्जवल सुरेन्द्र सन्जीव आदि बहुत गंगा दूत उपस्थित रहे