सिंगरौली जिले में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर एसपी ने किया मुआयना थाने के कार्यालय, बैरक, बंदीगृह,कार्यालयों में रखे अभिलेखों को भी देखा

सिंगरौली जिले में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर एसपी ने किया मुआयना थाने के कार्यालय, बैरक, बंदीगृह,कार्यालयों में रखे अभिलेखों को भी देखा


जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय कैमरामैन राहुल देव प्रजापति



मध्यप्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE)ब्यूरो न्यूज़- सिंगरौली पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र कुमार सिंह ने गुरुवार देर शाम को कोरोना संक्रमण के मद्देनजर बरगवां थाना का निरीक्षण किया। एसपी ने थाने के कार्यालय, बैरक, बंदीगृह व पुलिस कर्मियों के आवासीय परिसर के अलावा थाना के कार्यालयों में रखे अभिलेखों को भी देखा। उन्होनें पुलिस कर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचने के साथ साफ-सफाई रखने के लिए निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक का यह औचक निरीक्षण था। निरीक्षण के दौरान नोवेल कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत बरगवां थाना की साफ सफाई व सैनिटाइज करने हेतु थाना प्रभारी नागेंद्र प्रताप सिंह को निर्देशित किया एवं सभी पुलिस कर्मियों को ड्यूटी आते जाते समय साबुन, हैंडवाश से हाथ धोने, हैंड गलब्स, मास्क लगाने व अपने पास सैनिटाइजर रखने व समय समय पर हाथों को सैनिटाइज करते रहने के लिए निर्देशित किया गया। पुलिसकर्मियों को ब्रीफ करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत उच्च श्रेणी की सर्तकता बरते नियमित साफ-सफाई रखे तथा चेकिग दौरान गलब्स व मास्क किसी भी दशा न हटाए। पूरी सावधानी से अपना कार्य करें। गौरतलब है कि बीते दिनों बरगवां थाना क्षेत्र में बढ़ते संक्रमण के दौरान भी पुलिसकर्मी पूरी मुस्तैदी से अपने ड्यूटी में लगे रहे, जिस कारण कई पुलिसकर्मी संक्रमण के शिकार हो गए थे।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
चंदेल स्पोर्ट देवकली जयराम और गाजीपुर भैंसही के बीच क्रिकेट टूनार्मेंट का हुआ फाइनल मैच
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
फर्रुखाबाद मे फर्जी चालान करनें पर चौकी इंचार्ज को 13 लाख रूपये का नोटिस
Image