देवरिया-25 जनवरी को ग्यारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर इलेक्ट्रानिक इलेक्टर्स फोटो आइडेन्टिटी (ई-ईपिक) का होगा शुभारम्भ

देवरिया-25 जनवरी को ग्यारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर इलेक्ट्रानिक इलेक्टर्स फोटो आइडेन्टिटी  (ई-ईपिक) का होगा शुभारम्भ

देवरिया से संवाददाता शाह आलम



देवरिया 23 जनवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अमित किशोर ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 25 जनवरी  को होने वाले ग्यारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर इलेक्ट्रानिक इलेक्टर्स फोटो आइडेन्टिटी कार्ड (ई-ईपिक) का शुभारम्भ किया जा रहा है। उन्होने बताया कि इस संबंध में आयोग द्वारा विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए है।यह ई-ईपिक सामान्य ईपिक का पोर्टेबल डाक्यूमेन्ट फार्मेट (पीडीएफ) संस्करण है, जिसे प्रमाणिक और सुरक्षित क्यू आर कोड रीडर एप्लिकेशन का उपयोग करके सत्यापित किया जा सकता है। उन्होने बताया कि इसे मोबाईल पर अथवा कम्प्यूटर पर स्व-मुद्रण योग्य रूप में डाउनलोड किया जा सकता है। इसे मतदाता अपने मोबाइल पर स्टोर एवं डिजी लाॅकर पर अपलोड कर सकता है या इसे प्रिन्ट करते हुए लैमिनेट भी कर सकता है। यह नये पंजीकृत हुए मतदाताओं को जारी किए गए पीवीसी ईपिक के अतिरिक्त हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस अभियान को आईटी डिवीजन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए दो चरणों में विभाजित किया गया हैं। 01 फरवरी से उन सभी मतदाताओं द्वारा ई-ईपिक डाउनलोड किये जा सकते है, जिनका मोबाइल नम्बर ई-रोल में पंजीकृत है, अथवा ई-केवाईसी के पश्चात संबंधित मतदाता ई-ईपिक डाउनलोड कर सकेगें। संबंधित मतदाता को आयोग की बेवसाइट के माधम से ई-ईपिक डाउनलोड की सुविधा प्राप्त होगी।  उन्होने ई-ईपिक डाउनलोड की सुविधा की जानकारी से सभी को अवगत कराये जाने की अपेक्षा की है।  

जिलाधिकारी ने यह भी बताया है कि आगामी 25 जनवरी को मतदाता दिवस के अवसर पर राजकीय इंटर कालेज में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम से जुडे कार्यक्रम आयोजित होगें एवं अधिकारियों/कर्मचारियों, छात्रो/छात्राओं को मतदाता सहभागिता के दृष्टिगत शपथ भी दिलाया जायेगा।

Popular posts
कोयला खदानों से सरकार को मिलता है करोड़ों का राजस्व, होता है आर्थिक और सामाजिक विकास
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा धिरौली में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ: आत्मनिर्भर बन रहीं हैं स्थानीय महिलाएं
Image
पुलिस के सचेत रहने से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा दंगा फैलाने की साजिश नाकाम,उपद्रवियों ने सुलियरी खदान में घुसकर पुलिस पर फेंके कीचड़ और पत्थर
Image
दिव्य गुरु,परमपूज्य श्री स्वामी सत्यानन्द जी महाराज सनातन धर्म और वेदांत वचनों की विख्यात ज्ञाता के रूप में आज संसार के प्रसिद्ध संतों में गिने जाते हैं
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक चालू रखने की मांग के साथ सैकड़ों की संख्या में सड़कों पर उतरे स्थानीय निवासी तख्ती और बैनर लेकर आंध्र प्रदेश राज्य सरकार की खदान के समर्थन में जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image