देवरिया-25 जनवरी को ग्यारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर इलेक्ट्रानिक इलेक्टर्स फोटो आइडेन्टिटी (ई-ईपिक) का होगा शुभारम्भ

देवरिया-25 जनवरी को ग्यारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर इलेक्ट्रानिक इलेक्टर्स फोटो आइडेन्टिटी  (ई-ईपिक) का होगा शुभारम्भ

देवरिया से संवाददाता शाह आलम



देवरिया 23 जनवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अमित किशोर ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 25 जनवरी  को होने वाले ग्यारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर इलेक्ट्रानिक इलेक्टर्स फोटो आइडेन्टिटी कार्ड (ई-ईपिक) का शुभारम्भ किया जा रहा है। उन्होने बताया कि इस संबंध में आयोग द्वारा विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए है।यह ई-ईपिक सामान्य ईपिक का पोर्टेबल डाक्यूमेन्ट फार्मेट (पीडीएफ) संस्करण है, जिसे प्रमाणिक और सुरक्षित क्यू आर कोड रीडर एप्लिकेशन का उपयोग करके सत्यापित किया जा सकता है। उन्होने बताया कि इसे मोबाईल पर अथवा कम्प्यूटर पर स्व-मुद्रण योग्य रूप में डाउनलोड किया जा सकता है। इसे मतदाता अपने मोबाइल पर स्टोर एवं डिजी लाॅकर पर अपलोड कर सकता है या इसे प्रिन्ट करते हुए लैमिनेट भी कर सकता है। यह नये पंजीकृत हुए मतदाताओं को जारी किए गए पीवीसी ईपिक के अतिरिक्त हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस अभियान को आईटी डिवीजन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए दो चरणों में विभाजित किया गया हैं। 01 फरवरी से उन सभी मतदाताओं द्वारा ई-ईपिक डाउनलोड किये जा सकते है, जिनका मोबाइल नम्बर ई-रोल में पंजीकृत है, अथवा ई-केवाईसी के पश्चात संबंधित मतदाता ई-ईपिक डाउनलोड कर सकेगें। संबंधित मतदाता को आयोग की बेवसाइट के माधम से ई-ईपिक डाउनलोड की सुविधा प्राप्त होगी।  उन्होने ई-ईपिक डाउनलोड की सुविधा की जानकारी से सभी को अवगत कराये जाने की अपेक्षा की है।  

जिलाधिकारी ने यह भी बताया है कि आगामी 25 जनवरी को मतदाता दिवस के अवसर पर राजकीय इंटर कालेज में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम से जुडे कार्यक्रम आयोजित होगें एवं अधिकारियों/कर्मचारियों, छात्रो/छात्राओं को मतदाता सहभागिता के दृष्टिगत शपथ भी दिलाया जायेगा।

Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image