किसान कानून के विरोध में किसानों ने सेवादल प्रमुख को भेंट की अनाज व मिट्टी

जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय कैमरामैन राहुल देव प्रजापति


मध्यप्रदेश जिला सिंगरौली रिर्टन विश्वकाशी ब्यूरो न्यूज़/काग्रेस किसान यात्रा में सेवादल के मध्यप्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष हरिशंकर राय का जिला यंग ब्रिगेड सेवादल ने खुटार में भव्य स्वागत किया, सिंगरौली जिले के किसान सबसे बड़ी मंडी खुटार में होकर पदयात्रा रैली निकली, किसानों ने मोदी सरकार के काले कानून के विरोध में जमकर नारेबाजी व विरोध प्रदर्शन किया,खुटार मंडी में किसानों ने प्रदेश सेवादल के कार्यकारी अध्यक्ष हरिशंकर राय को अपने खेत की मिट्टी व अनाज देकर किसान के काले कानून का विरोध किया, उक्त अवसर पर हरिशंकर राय ने कहा कि मोदी सरकार किसानों पर गलत कानून थोपना चाहती है एवं हिटलर नीति अपना रही है 





जब तक कानून वापस नहीं होगा तब तक जनता की अदालत से लेके संसद तक प्रदर्शन आंदोलन लगातार होगा,  किसान यात्रा के समर्थन में संभागीय यात्रा प्रभारी अशोक क्रांतिकारी, पूर्व मंत्री वंशमनी वर्मा,एवं कांग्रेस सेवादल के नेता रुपेश पान्डेय मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के पिछड़ा वर्ग प्रदेश कांग्रेश सेवादल शहर अध्यक्ष शामली दुबे, उपाध्यक्ष राम शिरोमणि शाहवाल, प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी,खुटार सरपंच व महामंत्री बालमुकुन्द सिंह परिहार, किसान मोर्चा के प्रदेश सचिव अखिलेश सिंह , रामदयाल सा ब्लॉक अध्यक्ष खुटार,रामगोपाल पाल जिलाध्यक्ष असंगठित कामगार, अखिलेश कुमार पाण्डेय, दयानिधि दुबे, हनुमान जायसवाल जिला महासचिव, आशुतोष साह ब्लॉक अध्यक्ष यंग ब्रिगेड, मंडल अध्यक्ष संजय शाह, महेश शाह, रावेन्द्र शाह, मानिक चंद सा चंद्र के सोनी प्यारे लाल शाह रामब्रीज कुशवाहा सहित हजारों की संख्या में किसान उपस्थित रहे ।
Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image