मकर संक्रांति पर रेवड़ा-लाई सहित कम्बल का हुआ वितरण

मकर संक्रांति पर रेवड़ा-लाई सहित कम्बल का हुआ वितरण

    

 सवांददाता मुहम्मद आरिफ जौनपुर

आजमगढ़ उत्तर प्रदेश ब्यूरो न्यूज़ रिटर्नविश्व काशी न्यूज़ लालगज (आजमगढ़)।देवगांव के गड्हीपार स्थित मैदान में बुधबार को समाजसेवी रियाजुद्दीन खान व अरशद अंसारी साहब की ओर से 200 जरूरतमंदों को कंबल प्रदान किया गया तथा मकर संक्रांति पर्व को दष्टिगत रखते हुए रेवड़ा व लाई के वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें अरशद अंसारी साहब व मुमताज अहमद खान (रिटायर्ड माल बाबू) ने औपचारिक रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया। 

मिर्जापुर ग्रामसभा के बगही, पुरवा, चिरावनदास, कस्बा देवगांव, देवगांव बाजार,कोहरौटी, नगदिलपुर, पड़ाव, इस्माइलपुर बरहती सहित अन्य स्थानों से आए जरूरतरमंदों के मध्य उपरोक्तसामग्री का वितरण किया गया। बुधवार की सुबह से ही मैदान में जरूरतमंदों की भीड़ लगी थी। इस मौके पर रियाजुद्दीन खान ने कहा कि गरीबों की सेवा ही सच्ची सेवा है। हमारी टीम सदैव ऐसे कायों में:बढ़चढ कर हिस्सा लेती चली आ रही है और हम सिर्फ अपनी ही ग्राम सभा नहीं बल्कि आस पास के क्षेत्रों में भी ऐेसी जरूरत की चीजों के वितरण का कार्यक्रम करते आ रहे हैं। इस अवसर मौजूद मुख्य अतिथि के रूप मुमताज अहमद खान (रिटायर्ड माल बाबू), अरशद अंसारी साहब निजामुद्दीन खान,  रिजवान अहमद (पूर्व प्रधान), फहद खान, हाजी अहमद खान, इसरार खान, मिलूं खान, अफरीदी खान,  शिबू खान,  राजू खान,  जावेद अख्तर, आकिब खान,  साजिद खान, आफाक हैदर, साहिल खान, अर्जुन प्रजापति,मद्दू मामा, तारीफ खान, तय्यब अली, नौशाद अहमद आदि उपस्थित रहे l

Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
अदाणी फाउंडेशन की मदद से मशरूम की खेती कर महिलाएं आत्मनिर्भर बनने की राह पर
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा महिलाओं के लिए एक दिवसीय व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
Image
अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से सिक्की कला ने खोली रोजगार की राह,सिक्की आर्ट के मशहूर कलाकार दिलीप कुमार के द्वारा दिया जा रहा है प्रशिक्षण
Image