महाराजगंज-अपने ही पिता को शादी का झांसा देकर बेटी ने किया जमीन पर कब्जा
संवाददाता सुहेल सिद्दीकी
जिला महाराजगंज उत्तर प्रदेश थाना कोटीभार ग्राम पिपरा निवासी आमीन पुत्र कुन्नी रहने वाले है और उनकी छः लड़कीयां है और वह अपने लड़कियों कि शादी खेत दिखाकर किये है की मरने के बाद सारी प्रोपर्टी छः बेटीयों का होगा ,लेकिन उनकी पत्नी कि मृत्यु दो वर्ष पहले ही हो चुका है जिसके कारण उनकी मानसिक संतुलन खराब हो चुका है ,और उनकी सबसे बड़ी लड़की सहनाज पत्नी असलम ग्राम मैला नगरी थाना पडरौना जिला ,कुशीनगर और आमीन के साला हासीम और उनका लड़का सगीर अपने फूफा को शादी का झांसा देकर जमीन और प्रोपर्टी को अपने नाम करा लिए है ,आमीन कि बड़ी लड़की भी अपने नाम प्रोपर्टी करा ली है ,और पांच लड़कियों को छोड़ दिया है ,आमीन के पहले शादी से छः लड़कियां है और दुसरी शादी को बीस वर्ष हो गये है ,आमीन ने अपने बच्चे को गर्भ मे ही मार दिया था जिसका मुकदमा 302 के तहत महराजगंज मे चल रहा है ,और आमीन फिर से तीसरी शादी के लिए तैयार है ,जिसके खिलाफ पांच लड़कियां है ,जबकि बड़ी लड़कि अपने पिता आमीन के साथ है क्योंकि आमीन ने सिर्फ प्रोपर्टी अपने साले के लड़के के नाम से और अपने बड़ी लड़कि के नाम से किया है ,आमीन ने अपने ही लड़कि को जबरदस्ती से तलाक दिलवा दिया है और एक और लड़कि के साथ जबरदस्ती कर रहा है तलाक के लिए और बोल रहा है कि जबतक तुम तलाक नहीं दोगी तबतक हम तुम्हें बाकी के बचे जमीन नहीं देंगे ,यह घटना महाराजगंज दिवानी मे भी मुकदमा चल रहा है ,जिसके वावजूद भी 420 कर के जमीन पर कब्जा 20दिन पहले लिखनी हो गई खसरा संख्या 00006और 169है।