नोएडा में आबकारी विभाग और सिविल पुलिस की मिलीभगत से जनपद के अधिकांश सरकारी शराब की दुकानों में प्रिंट रेट से ओवर रेट में की जा रही है बिक्री जिला अधिकारी मामला को ले संज्ञान में
रिटर्न विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़
रिटर्न विश्वकाशी(RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़ गौतम बुध नगर नोएडा उत्तर प्रदेश नोएडा आबकारी विभाग और सिविल पुलिस की मिलीभगत से जनपद के उन सभी सरकारी दुकानों पर धड़ल्ले से शराब की बिक्री ओवर रेट में शराब बेची जा रही है करवाई के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति कर रहा है आबकारी विभाग, शराब की बिक्री रात भर की जाती है विभाग का डर ना तो लाइसेंस धारकों को है और ना ही सेल्समैनों को है ।
सरकारी छुट्टी या चुनाव की छुट्टी हो इन दुकानदारों और सेल्समैनों के ऊपर कोई प्रभाव नहीं पड़ता । बात करें हम आबकारी विभाग की तो जनपद में कहीं पर अवैध शराब या ओवर रेट या टाइम से अतिरिक्त बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का पूर्ण अधिकार है लेकिन बेहद अफसोस के साथ जनता को बताना पड़ रहा है कि यह आबकारी विभाग खुलेआम सरकारी दुकानों से देर रात तक शराब खुलेआम बिकवा रहा है । शिकायत करने के बावजूद कोई प्रभाव नहीं है नोएडा में बिशनपुरा, सेक्टर- 22, मामूरा, निठारी, मोरना, सेक्टर- 50 ,18 ,37, ऐसे कई सेक्टरों में चल रही दुकानों पर आबकारी विभाग का कोई नियंत्रण नही है । बड़े हादसे होने के बाद सक्रिय होने वाले विभाग अगर पहले से ही सक्रिय रहे तो सब कुछ सही रहे ।