जौनपुर।गोशाला में बदइंतजामी, पशुओ के स्वास्थ्य से हो रहा खिलवाड़,बछड़ा गिरकर तड़प रहा है आंख से आ रहा है खून ।इलाज नही
संवाददाता अभय कुमार सिंह जौनपुर
रिटर्न विश्व काशी न्यूज़ जौनपुर उत्तर प्रदेश मुफ्तीगंज । कुंडी गांव के गोशाला की हालत हुई बदतर , सरकार एक तरफ जहाँ पशुओ के रखरखाव हेतु गोशाला का इंतजाम कर उन्हें खाने पीने की व्यवस्था हेतु अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया है ।लेकिन बृहस्पतिवार को गोशाला में बछड़ा गिरकर तड़प रहा है। लेकिन मौके पर इलाज नही ।गायों को सूखा पुआल भूसा डालकर खिलाया जा रहा है । बछड़ा गिरकर तड़प रहा है उसका कोई इलाज नही जब कि उसी गांव के बगल में मूर्तजाबाद में पशु चिकित्सा धिकारी ऋचा रॉय है फोन से प्रतिनिधि द्वारा सूचना देने पर भी वे नही पहुची ।ग्राम प्रधान पति संजय कुमार को फोन द्वारा सूचना दिया जिन्होंने फोन नही उठाया । बाद में बछड़े के बारे में विकास खण्ड अधिकारी मुफ्तीगंज लालब्रत यादव से सम्पर्क किया गया तो वे फोंन उठाकर काट दिए । पशुओ की व्यवस्था राम भरोसे चल रही है ।