फर्रुखाबाद-सुबोध गंगवार को अपना दल यस में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पंचायत मंच में जगह

फर्रुखाबाद-सुबोध गंगवार को अपना दल यस में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पंचायत मंच में जगह 

जिला संवाददाता सचिन यादव 



शमसाबाद :फर्रुखाबाद अपना दल यश की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल द्वारा सुबोध गंगवार को कार्यकारिणी सदस्य का बनाये  जाने पर पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने खुशियां जताकर उनका  स्वागत सत कर कर माल्यार्पण किया             




जानकारी के अनुसार अपना दल एस  की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल द्वारा अपना दल एस एस की कार्यकारिणी में विकासखंड शमशाबाद क्षेत्र के ग्राम रजलामई निवासी सुबोध गंगवार को सदस्य बनाया गया उधर कार्यकारणी में सदस्य  बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया और माल्यार्पण कर उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की इस मौके पर मौजूद पदाधिकारियों ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल को धन्यवाद दिया बताया गया है जिला कारागार मंत्री जय कुमार उर्फ जैकी द्वारा सुबोध पटेल के नाम का अनुमोदन किया गया था जिसे पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा अनुप्रिया  पटेल द्वारा स्वीकार किया गया उन्हें अपना दल एस की कार्यकारिणी में सदस्य के रूप में स्थान दिया गया उधर सोमवार  को आयोजित सम्मान समारोह के कार्यक्रम में मौजूद पदाधिकारियों एबं कार्यकताओं  ने गर्मजोशी के माहौल में माल्यार्पण कर स्वागत सत्कार किया इस मौके पर जिलाध्यक्ष अजीत पटेल मयंक गंगवार आशीष कुमार आईटी मंच लवीश कुमार जिला उपाध्यक्ष हिमांशु गंगवार सुमित गंगवार सहित तमाम लोग मौजूद रहे

Popular posts
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
नोएडा में चल रहा खुलेआम झाड़ियों में सेक्स रैकेट कौन बनेगा जिम्मेदार
Image
पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी का अभिनव पहल कोतवाली पहुंचकर संपूर्ण जिले के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को स्वास्थ्य किट का किया वितरण। 
Image
पुलिस विभाग के कर्मठ और निष्ठावान TSI राजवीर सिंह खारी एवं उनकी टीम के चुस्त-दुरुस्त कार्यों को देख सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील ने प्रशंसा करते हुए किया धन्यवाद
Image
टीएसआई राजवीर सिंह खारी फिर सुर्खियों में अपनी ईमानदारी कार्यशैली व जिम्मेदारियों से जीता सभी का दिल
Image