बड़ी ख़बर सीधी में बड़ा हादसा 38 लोगों की मृत्यु बस गिरी नहर में तकरीबन 55 यात्री बस मे सवार

बड़ी ख़बर सीधी में बड़ा हादसा 38 लोगों की मृत्यु बस गिरी नहर में तकरीबन 55 यात्री बस मे सवार 

जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता धर्मेन्द्र कुमार शाह



जिला सीधी मध्य प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़/मिली जानकारी के आधार पर बताया जा रहा है कि सीधी से करीब 7:00 बजे सतना की ओर रामपुर नैकिन मार्ग से बस रवाना हुई थी।



जो कि रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र से लगभग 25 किलोमीटर आगे पटना पुल के पास नहर में बस गिर गई है, बस में सवार यात्रियों का जीवन संकट में है। अभी तक मिली जानकारी के आधार पर इसकी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।



पानी में समाई बस का अता पता नहीं चल पा रहा है वहीं कुछ लोगों के द्वारा बताया जा रहा है कि 4 लोगों का शव पानी में तैरता हुआ ऊपर आ गया है। जिन्हें बाहर निकाल लिया गया है।

 


 रामपुर नैकिन पुलिस अपने दलबल सहित घटनास्थल पर रेस्क्यू टीम को अंजाम दे रही है, वही सीधी जिले के आला अधिकारी लगातार फोन माध्यम से पल-पल की जानकारी संग्रहित कर रहे हैं।



आपको बताते चलें कि स्थल से लगभग 1 किलोमीटर आगे सीधी जिला और सतना जिले का सेंटर पॉइंट   है ।उक्त घटना है कैसे घटित हुई इसके पीछे मुख्य वजह क्या है आखिर नहर में गिरी इन सारे विषयों पर जल्दी हम आपको सूचित करेंगे।



इन सब घटनाओं के बीच 7 लोग जीवित एवं सुरक्षित है। रेस्क्यू  टीम के द्वारा बचा लिए गए हैं । उनके अनुसार बस में लगभग 55 से ज्यादा यात्री सवार थे उक्त बस परिहार बस सर्विस डभौरा की बताई जा रही है जो कि शहडोल सीधी सतना लाइन में चला करती थी।

Popular posts
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
नोएडा में चल रहा खुलेआम झाड़ियों में सेक्स रैकेट कौन बनेगा जिम्मेदार
Image
पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी का अभिनव पहल कोतवाली पहुंचकर संपूर्ण जिले के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को स्वास्थ्य किट का किया वितरण। 
Image
पुलिस विभाग के कर्मठ और निष्ठावान TSI राजवीर सिंह खारी एवं उनकी टीम के चुस्त-दुरुस्त कार्यों को देख सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील ने प्रशंसा करते हुए किया धन्यवाद
Image
टीएसआई राजवीर सिंह खारी फिर सुर्खियों में अपनी ईमानदारी कार्यशैली व जिम्मेदारियों से जीता सभी का दिल
Image