बड़ी ख़बर सीधी में बड़ा हादसा 38 लोगों की मृत्यु बस गिरी नहर में तकरीबन 55 यात्री बस मे सवार

बड़ी ख़बर सीधी में बड़ा हादसा 38 लोगों की मृत्यु बस गिरी नहर में तकरीबन 55 यात्री बस मे सवार 

जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता धर्मेन्द्र कुमार शाह



जिला सीधी मध्य प्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़/मिली जानकारी के आधार पर बताया जा रहा है कि सीधी से करीब 7:00 बजे सतना की ओर रामपुर नैकिन मार्ग से बस रवाना हुई थी।



जो कि रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र से लगभग 25 किलोमीटर आगे पटना पुल के पास नहर में बस गिर गई है, बस में सवार यात्रियों का जीवन संकट में है। अभी तक मिली जानकारी के आधार पर इसकी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।



पानी में समाई बस का अता पता नहीं चल पा रहा है वहीं कुछ लोगों के द्वारा बताया जा रहा है कि 4 लोगों का शव पानी में तैरता हुआ ऊपर आ गया है। जिन्हें बाहर निकाल लिया गया है।

 


 रामपुर नैकिन पुलिस अपने दलबल सहित घटनास्थल पर रेस्क्यू टीम को अंजाम दे रही है, वही सीधी जिले के आला अधिकारी लगातार फोन माध्यम से पल-पल की जानकारी संग्रहित कर रहे हैं।



आपको बताते चलें कि स्थल से लगभग 1 किलोमीटर आगे सीधी जिला और सतना जिले का सेंटर पॉइंट   है ।उक्त घटना है कैसे घटित हुई इसके पीछे मुख्य वजह क्या है आखिर नहर में गिरी इन सारे विषयों पर जल्दी हम आपको सूचित करेंगे।



इन सब घटनाओं के बीच 7 लोग जीवित एवं सुरक्षित है। रेस्क्यू  टीम के द्वारा बचा लिए गए हैं । उनके अनुसार बस में लगभग 55 से ज्यादा यात्री सवार थे उक्त बस परिहार बस सर्विस डभौरा की बताई जा रही है जो कि शहडोल सीधी सतना लाइन में चला करती थी।

Popular posts
कोयला खदानों से सरकार को मिलता है करोड़ों का राजस्व, होता है आर्थिक और सामाजिक विकास
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा धिरौली में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ: आत्मनिर्भर बन रहीं हैं स्थानीय महिलाएं
Image
पुलिस के सचेत रहने से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा दंगा फैलाने की साजिश नाकाम,उपद्रवियों ने सुलियरी खदान में घुसकर पुलिस पर फेंके कीचड़ और पत्थर
Image
दिव्य गुरु,परमपूज्य श्री स्वामी सत्यानन्द जी महाराज सनातन धर्म और वेदांत वचनों की विख्यात ज्ञाता के रूप में आज संसार के प्रसिद्ध संतों में गिने जाते हैं
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक चालू रखने की मांग के साथ सैकड़ों की संख्या में सड़कों पर उतरे स्थानीय निवासी तख्ती और बैनर लेकर आंध्र प्रदेश राज्य सरकार की खदान के समर्थन में जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image