सिंगरौली कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने विगत रात्रि में रैन बसेरा एवं ट्रामा सेंटर का किया औचक निरीक्षण

सिंगरौली कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने विगत रात्रि में रैन बसेरा एवं ट्रामा सेंटर का किया औचक निरीक्षण

आर वी न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय



जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी(RV NEWS)ब्यूरो न्यूज़/प्रमुख स्थलो मे अलाव व्यवस्था करने का निगमायुक्त को दिया गया निर्देश कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना एवं पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह के द्वारा विगत रात्रि मे जिला मुख्यालय स्थित नगर पालिक निगम सिंगरौली द्वारा संचालित रैन बसेरा  सहित ट्रामा सेंटर का संयुक्त रूप से औचक निरीक्षण किया गया। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा रैन बसेरा में महिला-पुरूषो के लिए बनाये गये कक्षो में ठहरने वाले व्यक्तियों से चर्चा कर उनका कुशल छेम पूछा गया । उन्होने  ट्रामा सेटर का निरीक्षण कर भर्ती मरीजो के परिजनो से उनका कुशल क्षेम पूछा।एवं संबंधित अधिकारी को अवश्यक निर्देश दिये गये।



कलेक्टर ने रैन बसेरा के निरीक्षण के दौरान रैन बसेरा में ठहरने वाले व्यक्तियो की सुविधा के लिए की गई व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होने रैन बसेरा में ठहरे हुए व्यक्तियों से चर्चा कर सर्दी के मौसम में रजाई, कम्बल, पंलग की व्यवस्था के संबंध मे जानकारी ली ।कलेक्टर ने रैन बसेरा में बनाये गये शौचालय-बाथरूम की व्यवस्था देखी।  एवं निगमायुक्त को रैने बसेरा की साफ-सफाई व्यवस्था नियमित रूप से कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने केयर टेकर से भी रैन बसेरा की व्यवस्थाओ के बारे में जानकारी ली।  कलेक्टर श्री एवं पुलिस अधीक्षक श्री सिंह के द्वारा बैढ़न बस स्टैड, जयंत बस स्टैड, सहित प्रमुख स्थलो का निरीक्षण  किया गया। बड़ती ठण्ड को देखते हुये कलेक्टर ने निगमायुक्त को प्रमुख स्थलो पर अलवा जलाने के निर्देश दिये। इस दौरान एसडीएम ऋषि पवार, नगर निगम आयुक्त आर.पी सिंह, तहसीलदार जीतेन्द बर्मा, कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्याय, सहायक यंत्री संतोष पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

Popular posts
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
नोएडा में चल रहा खुलेआम झाड़ियों में सेक्स रैकेट कौन बनेगा जिम्मेदार
Image
पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी का अभिनव पहल कोतवाली पहुंचकर संपूर्ण जिले के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को स्वास्थ्य किट का किया वितरण। 
Image
पुलिस विभाग के कर्मठ और निष्ठावान TSI राजवीर सिंह खारी एवं उनकी टीम के चुस्त-दुरुस्त कार्यों को देख सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील ने प्रशंसा करते हुए किया धन्यवाद
Image
टीएसआई राजवीर सिंह खारी फिर सुर्खियों में अपनी ईमानदारी कार्यशैली व जिम्मेदारियों से जीता सभी का दिल
Image