सिंगरौली पुलिस की बड़ी कामयाबी ATM क्लोनिग कर खाते से पैसा निकालने वाले अर्न्तराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश

सिंगरौली पुलिस की बड़ी कामयाबी ATM क्लोनिग कर खाते से पैसा निकालने वाले अर्न्तराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश

आर वी न्यूज़ जिला संवाददाता प्रदीप शाह



जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS)ब्यरो न्यूज़/सिंगरौली-कुछ समय से पुलिस को शिकायत मिल रही थी की बैंक खाता धारको के खाते से बिना एटीएम का नम्बर एवं पिन कोड तथा ओटीपी पूछे ही खाते से पैसा निकलने जा रहे थे। इसी क्रम में फरियादी 01- मनोज कुमार पाण्डेय के खाते से 55000 रुपये, 02- फरियादी अनिल कुमार पाण्डेय के खाते से 25000 रुपये, 03- फरियादी रामजी साह के खाते से 25000 रुपये, 04- फरियादी गोविन्द प्रसाद साह के खाते से 80000 रुपये, 05 लाल कुमार पनिका के खाता से 60000 रुपये, 06- रामलल्लू साह के खाता से 25000 रुपये अज्ञात व्यक्तियों द्वारा निकाल लिया गया था जिसकी सूचना पर थाना वैढन में कमशः अपराध क्रमांक 373/21, 374/21, 377/21, 378/21 धारा 420 भादवि एवं थाना विन्ध्यनगर में अपराध क्रमांक 401/20, 140/21 धारा 379, 420 भादवि का अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध पंजीबद्ध कर अनुसंधान किया गया। प्रकरण में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा नये तरीके से धोखाधड़ी की शिकायते प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक सिंगरौली द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यनगर, थाना प्रभारी वैढ़न अरुण पाण्डेय थाना प्रभारी विन्ध्यनगर राघवेन्द्र द्विवेदी एवं अधीनस्थ स्टाफ को सूचना तंत्र को सकिय कर अज्ञात आरोपियों की पतारशी एवं गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया था तथा सम्पूर्ण प्रकरणों के मानिटरिंग का जिम्मा अति पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री अनिल सोनकर को सौपा गया था। प्रकरण मे अज्ञात आरोपियों की पतारशी का लगातार प्रयास किया गया थाना वैढन एवं विन्ध्यनगर के स्तर पर शहर में 05 अलग अलग टीमें बनाकर आसूचना तंत्र को सक्रिय किया गया तथा बैंक एवं एटीएम के आसपास सिविल ड्रेस में भी स्टाफ को सकिय किया गया।



इसी कम मे दौरान पतरशी थाना प्रभारी वैढन निरीक्षक अरुण पाण्डेय को इस आशय कि सूचना प्राप्त हुई कि बिहार तरफ के शातिर अपराधी शहर मे घूमफिर कर एटीएम में चिप लगाकर डाटा ट्रान्सफर कर इस प्रकार की धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। पतारशी के दौरान मुखबिर से प्राप्त इस विश्वनीय सूचना कि बिहार नम्बर कि स्विफ्ट डिजायर कार BR 21 V 4482 से उक्त घटना घटित करने वाले आरोपी शहर में घूम रहे हैं के संबंध मे पतारशी की गई पता रशी के दौरान उक्त आरोपियों का सीसीटीव्ही फुटेज एटीएम से डाटा ट्रान्सफर करने हेतु स्केनर डिवाईस लगाने का पुलिस ने प्राप्त किया तथा प्राप्त जानकारी के आधार पर स्विफ्ट डिजायर कार BR 21 V 4482 मे घटना घटित करने हेतु घूम रहे आरोपीगण 01- शुभम कुमार उर्फ गुलशन कुमार पिता टुनटुन कुमार उम्र 22 वर्ष निवासी रोशना थाना फतेपुर जिला गया (बिहार), 02- कन्हैया कुमार भुमियार पिता संजय सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी मोहब्बतपुर थाना सेखोपुर सराय जिला रोखपुरा (बिहार), 03- गौरव कुमार पिता दिलीप सिंह उमा 26 वर्ष निवासी ग्राम दौलतपुरा थाना सीतामढी जिला नवादा (बिहार) को दिनांक 10.03.2021 को पकड़ा गया आरोपियों से पूछताछ की गई जिस पर यह पाया गया कि आरोपी सुभम उर्फ गुलशन कुमार निवासी रोशना अपने साथी महया कुमार, रोहित उर्फ हड्डी सिंह निवासी मोहलतपुर जिला सेखपुरा विहार, एवं अजीत पाण्डेय निवासी चंण्डी जिला नालंदा बिहार के साथ करीबन 02 वर्ष से विहार, झारखंण्ड, पश्चिम बंगाल, उ0प्र0, म०प्र० मे एटीएम फाड की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। पूछताछ के दौरान आरोपियों द्वारा अपने साथी रोहित सिंह एवं अजीत पाण्डेय को साथ आना एटीएम मे घटना हेतु याच करने हेतु एवं डिवाईस लगाने हेतु शहर मे निकलना बताया जिनकी तलाश की गई किन्तु उक्त के पकड़े जाने की भनक लगने से दोनो आरोपी फरार हो गये जिनकी तलाश के लिये पृथक से टीमे रवाना की गई है। पूछताछ पर आरोपीगण द्वारा अपने साथी गौरव कुमार जो कि वैढन थाना क्षेत्र के बलियरी मे निवासरत था तथा एम0आर0 का भी काम करता था का सहयोग लेना एवं उसी के यहां रुकना तथा साथ मिलकर घटना घटित करना बताया। प्रकरण के आरोपियों द्वारा पूछताछ पर हाईटेक तरीके का इस्तेमाल कर अपराध घटित करना कबूल किया गया व बताया गया कि हम लोग घूमफिर कर खाली एटीएम की तलाश करते थे जिस एटीएम में गार्ड नहीं रहता था तथा एटीएम खाली रहता था वहां जाकर एटीएम का डिसप्ले खोलकर एटीएम मे MINI DX-5 स्केनर डिवाईस लगा देते थे जब कोई व्यक्ति एटीएम मे पैसा निकालने आता तो मशीन मे एटीएम डालने पर उसका पूरा डाटा स्केनर डिवाईस में ट्रान्सफर हो जाता था। हम लोगों में से एक आदमी पैसा निकालने वाले के पीछे खडे होकर उसका गुप्त पिन नम्बर नोट कर लेता था तथा MSRX-6 डिवाईस से एटीएम क्लोनिंग कर नया एटीएम कार्ड बना लेते थे और संबंधित खाता धारक के खाते से पैसा क्लोन किये हुये एटीएम के माध्यम से निकाल लेते थे। इस प्रकार से हम लोगो द्वारा अलग अलग राज्यों में कई घटनाये घटित की गई है। हम लोगो ने उक्त व्यक्तियों के एटीएम क्लोनिग कर धोखाधडी कर उनके खातो से करीबन 2,90,000 रुपये निकाल लिये है। आरोपियों से की गई पूछताछ एवं उनके मेमोरंण्डम कथन के अधार पर आरोपियों द्वारा घटना में उपयोग की जा रही 02 नग MINI DX-5 स्केनर डिवाईस, MSRX-6 डिवाईस. कनेक्टर, क्लोनिंग में उपयोग किये जा रहे कई नग एटीएम कार्ड, एवं घटना में उपयोग की जा रही कार क्रमांक BR 21 V 4482 एवं धोखाधड़ी कर प्राप्त किये गये 85000 रुपये जप्त किये गये हैं। आरोपियों से अन्य मामलो के संबंध में लगातार पूछताछ की जा रही है।

विशेष योगदान-अति0 पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री अनिल सोनकर, नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यनगर श्री देवेस पाठक. कोतवाली प्रभारी श्री अरुण पाण्डेय, थाना प्रभारी विन्ध्यनगर श्री राघवेन्द्र द्विवेदी, उनि रामजी शर्मा, अभिषेक पाण्डेय, पुष्पेन्द्र धुर्वे, राममिलन तिवारी, डी0के0 तिवारी, सउनि पप्पू सिंह, रामजी त्रिपाठी, अवधेश पटेल, प्रआर अरुण पटेल, श्यामसुन्दर बैस, पंकज सिंह, प्रवीण सिंह, राजीव रावत, आर० जितेन्द्र सेगर, सुनील सिंह, राजबहोर प्रजापति, धमेन्द्र कोल, दीपक शिवहरे, रामनाथ सिंह, महेश पटेल. लक्ष्मीकान्त मिश्रा, मनीष शुक्ला एवं बीरेन्द्र सिंह की महत्तवपूर्ण भूमिका रही।

CBR 2104482 इस प्रकार सिंगरौली पुलिस द्वारा उल्लेखनीय कार्य करते हुये अर्न्तराज्यीय ठगी के गिरोह का पर्दाफाश किया गया है।

Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image