सिंगरौली जिले से जीपी पैलेस होटल के संचालक बिहार के शातिर अपराधी चंदन सुनार को वेस्ट बंगाल पुलिस ने किया गिरफ्तार कई वर्षों से नाम बदलकर रह रहा था सिंगरौली में

सिंगरौली जिले से जीपी पैलेस होटल के संचालक बिहार के शातिर अपराधी चंदन सुनार को वेस्ट बंगाल पुलिस ने किया गिरफ्तार कई वर्षों से नाम बदलकर रह रहा था सिंगरौली में

आर वी न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय



सिंगरौली 10 मार्च । इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से जहां बिहार के शातिर अपराधी चंदन सुनार को वेस्ट बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है यह शातिर अपराधी कई वर्षों से सिंगरौली में नाम बदलकर रह रहा था देश के अलग-अलग राज्यों से इसके ऊपर इनाम रखा घोषित हुआ था



सिंगरौली जिले के बैढन में जीपी पैलेस होटल के संचालक को वेस्ट बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है चंद्र मोहन नाम के इस होटल मालिक का असली नाम चंदन सुनार है यह शातिर अपराधी कई वर्षों से यहां बैढन में नाम बदलकर रह रहा था चंदन सुनार के ऊपर बिहार सहित देश के अलग-अलग राज्यों में 60 से ज्यादा अपहरण के मामले दर्ज हैं यह शातिर अपराधी अपहरण के लिए लड़कियों का सहारा लेता था



इसके जरिए अपहरण की वारदात को अंजाम अंजाम दिया करता था हैरानी की बात यह भी है कि स्थानीय प्रशासन को इस शातिर अपराधी की कानो कान खबर तक नहीं थी आज जब वेस्ट बंगाल की पुलिस सिंगरौली पहुंचे तो इस पूरी बात का खुलासा हुआ जिसने भी चंदन सुनार के बारे में सुना उसके होश उड़ गए कि अभी इतना बड़ा शातिर अपराधी उनके छुपा हुआ था इतना ही नहीं इस शातिर अपराधी का बड़े व्यापारी बड़े नेता और बड़े अधिकारियों के बीच अच्छी खासी पैठ थी चंदन सुनार के कारनामों से सोशल मीडिया भरा पड़ा है न जाने कितने अपहरण इस शातिर अपराधी ने किए हैं इसके अलावा कई लड़कियों को भी अपने जाल में इस शातिर अपराधी में फंसा रखा है

Popular posts
अदाणी फाउंडेशन द्वारा संचालित कोचिंग सेन्टर में वितरित की गयी निःशुल्क किताबें और टी-शर्ट
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक परियोजना के विस्थापितों के लिए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन
Image
पुलिस के सचेत रहने से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा दंगा फैलाने की साजिश नाकाम,उपद्रवियों ने सुलियरी खदान में घुसकर पुलिस पर फेंके कीचड़ और पत्थर
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक चालू रखने की मांग के साथ सैकड़ों की संख्या में सड़कों पर उतरे स्थानीय निवासी तख्ती और बैनर लेकर आंध्र प्रदेश राज्य सरकार की खदान के समर्थन में जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा धिरौली में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ: आत्मनिर्भर बन रहीं हैं स्थानीय महिलाएं
Image