सिंगरौली एक तरफ बोर्ड परीक्षा सिर पर और वहीं दूसरी तरफ बिजली कटौती से विधार्थियों की पढ़ाई हो रही चौपट बिजली कटौती से छात्रों का अंधकार में जाते भविष्य की जिम्मेदार कौन? ग्राम मलगा का मामला
संवाददाता धर्मेन्द्र कुमार शाह
दिनांक-10/3/2021 सिंगरौली- प्रदेश सरकार ने बिजली कंपनी को क्षेत्रो में चौबीस घंटे बिजली उपलब्ध कराने के लिए सख्त निर्देश दे रहे हैं और इतना ही नहीं एमपी बोर्ड ने दसवीं बारहवीं कक्षा की छात्रों का परीक्षा लेने के लिए अपनी कमर कस चुकी है जिसमें वहीं विधार्थियो ने भी अपनी परीक्षा की तैयारी करने में जुटे हुए हैं लेकिन बिजली कटौती से उनकी भविष्य अंधकारमय होने के कगार में है।
ठीक यु ही बिजली कटौती जिले के मलगा मोड़ विद्युत वितरण केन्द्र से एक किलोमीटर दूर स्थित मलगा गांव में बीते कल दोपहर से आज वर्तमान समय तक बिजली नहीं आई है जिसमें विधार्थियों की पढ़ाई के साथ-साथ किसान पर भी असर प्रभाव पड़ रहा है। वहीं बिजली कटौती से पूरे गांव के परिवार परेशान नजर आ रहे हैं। और नहीं बच्चे अपनी पढ़ाई की तैयारी कर पा रहे हैं।
वहीं जब पत्रकार ने उक्त बिजली कटौती के बारे में राजमिलन विद्युत अभियंता से फोन के माध्यम से संपर्क करना चाहा जिसमें अभियंता ने फोन ना उठाकर चुप्पी साधा हुआ है।