सिंगरौली में मेडिकल स्टोर झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से एक 50 वर्षीय महिला की तत्काल मृत्यु, परिजनों ने किया हंगामा डॉक्टर के खिलाफ पुलिस ने किया मुकदमा पंजीकृत
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय की खास रिपोर्ट
सिंगरौली एंकर विजुअल जिले में एक बार फिर से झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से एक मरीज की मौत होने का मामला सामने आया है ताजा मामला माड़ा थाना अंतर्गत स्थित एक मेडिकल स्टोर का है जहां एक 50 वर्षीय महिला को परिजन इलाज कराने लेकर पहुंचे और मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा इलाज कर दिया गया और कुछ ही देर बाद महिला की मौत हो गई.बता दें कि माड़ा क्षेत्र अंतर्गत एक महिला की तबीयत खराब होने पर
परिजन उसे इलाज के लिए मेडिकल स्टोर पर लेकर पहुंचे परिजनों का आरोप है कि मेडिकल स्टोर संचालक ने बिना किसी डिग्री डिप्लोमा या जानकारी के ही इलाज कर दिया जिसके बाद उस महिला की हालत बिगड़ने लगी और कुछ ही देर बाद महिला की मौके पर ही मौत हो गई मृतक के परिजनों का आरोप है कि माड़ा स्वास्थ्य केंद्र में कोई डॉक्टर उपस्थित नहीं रहते हैं जिसकी वजह से प्राइवेट झोलाछाप डॉक्टरों को दिखाना पड़ता हैं
इस महिला की मौत के बाद परिजनों ने मेडिकल संचालक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. हालांकि घटना के बाद स्थानीय पुलिस पहुंची व मामले को शांत कराया साथ ही आरोपी व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करके माड़ा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है