सरई थाना अंतर्गत महरैल गांव फांसी पर लटकने से हुई प्रेमी युगल जोड़ों की मौत-
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय की खास रिपोर्ट
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़/महरैल गांव में महुआ के पेड़ पर दोनो प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेते हुए पीएम के लिए भेज दिया। दोनों परिवार के परिजनों को जैसे ही जानकारी मिली तो वे सब सदमे में आ गए। जानकारी के मुताबिक जमगड़ी गांव के रहने वाले अमर सिंह पिता मनीष सिंह और सजापनी की रहने वाली हीरावती सिंह पिता छबिलाल सिंह दोनों एक साथ महुआ के पेड़ में लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया।
लोगों ने पुलिस को दी सूचना
आज सुबह गांव वालों ने जब दोनों का शव पेड़ पर लटकते देखा तो लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। प्रेमी जोड़ों की मौत की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते बड़ी संख्या में घटना स्थल पर लोग जमा हो गए मौके। इसके बाद घटना स्थल सरई थाना प्रभारी सहित पुलिस बल पहुंची और शव को पीएम के लिए भेजवाया।