ट्रैफिक पुलिस स्पेक्टर सुरेश चौधरी ने किया महिला पत्रकार के साथ बदसलूकी और बत्तमीजी जाने क्या है पूरा मामला

ट्रैफिक पुलिस स्पेक्टर सुरेश चौधरी ने किया महिला पत्रकार के साथ बदसलूकी और बत्तमीजी जाने क्या है पूरा मामला      

एनसीआर संवाददाता नीतू शर्मा अनीता रानी की खास रिपोर्ट





गाजियाबाद उत्तर प्रदेश रिटर्न विश्व काशी न्यूज़ ( RV NEWS LIVE ) ब्यूरो न्यूज़ -NH 24 हाइवे नियर सीएसएफ कैंप ऑपोजिट सेक्टर 62 ट्रैफिक बूथ पर ट्रैफिक पुलिस स्पेक्टर सुरेश चौधरी कुर्सी पर विराजमान थे उन्हीं के नाक के नीचे और उनके आंख के सामने छोटी सी बड़ी गाड़ियां सवारियों से भरी ओवरलोड हो करके जा रही लेकिन श्रीमान जी को दिखाई नहीं दे रहा है जब आर बी न्यूज़ लाइव की महिला पत्रकार नीतू शर्मा और अनीता रानी ने ट्रैफिक पुलिस सुरेश चौधरी जिसे जब कहा कि आप गाड़ियों का चालान क्यों नहीं कर रहे हैं



जब गाड़ियों ओवरलोड होकर जा रही हैं तो ट्रैफिक पुलिस सुरेश चौधरी जी ने पूछा आप कौन हैं तब महिला नीतू शर्मा और अनीता रानी ने कहा हम पत्रकार हैं तब जवाब में ट्रैफिक पुलिस सुरेश चौधरी जी कहते हैं कि जाकर कि इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से कीजिए बड़े अधिकारियों से कीजिए हम गाड़ियों को चेक नहीं करते यह हमारा काम नहीं है फिर इतने में महिला पत्रकार नीतू शर्मा ने पूछा आपका नाम क्या है




तब ट्रैफिक पुलिस सुरेश चौधरी भड़क गए और महिला के साथ बदतमीजी करने लगे और बोले हम तुम्हें अभी दिखाते हैं और उठ कर उनके गिरेबान के आगे ऐसे झुके जैसे को तुरंत उनके साथ मारपीट कर लेंगे जब एक महिला पत्रकार को इस तरीके से धमकाया जा रहा है बदतमीजी किया जा रहा है तो आप सब समझ सकते हैं कि आम महिलाओं के साथ आम नागरिक के साथ कैसा व्यवहार करते होंगे एक तरफ सरकार कहती है कि महिलाओं का सम्मान कीजिए और वही एक ट्रैफिक पुलिस जो कि 2 स्टार वाले हैं और ट्रैफिक पुलिस में उच्च पद पर हैं तब इनकी ऐसी हरकत है तो आप सब समझ सकते हैं कि तो आप समझ सकते हो कि अन्य ट्रैफिक वाले किस तरीके से महिलाओं के साथ और लोगों के साथ बदतमीजी करते होंगे ऐसे ट्रैफिक पुलिस के ऊपर सख्त से सख्त कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए 

Popular posts
पुलिस के सचेत रहने से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा दंगा फैलाने की साजिश नाकाम,उपद्रवियों ने सुलियरी खदान में घुसकर पुलिस पर फेंके कीचड़ और पत्थर
Image
कोयला खदानों से सरकार को मिलता है करोड़ों का राजस्व, होता है आर्थिक और सामाजिक विकास
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक चालू रखने की मांग के साथ सैकड़ों की संख्या में सड़कों पर उतरे स्थानीय निवासी तख्ती और बैनर लेकर आंध्र प्रदेश राज्य सरकार की खदान के समर्थन में जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image
दिव्य गुरु,परमपूज्य श्री स्वामी सत्यानन्द जी महाराज सनातन धर्म और वेदांत वचनों की विख्यात ज्ञाता के रूप में आज संसार के प्रसिद्ध संतों में गिने जाते हैं
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा धिरौली में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ: आत्मनिर्भर बन रहीं हैं स्थानीय महिलाएं
Image