ब्रेकिंग न्यूज़ पत्रकार पर हुआ जानलेवा हमला घर पर खड़ी मोटरसाइकिल को तोड़ा और घर के महिलाओं के साथ किया गया अभद्र व्यवहार एवं गाली गलौज बदतमीजी

ब्रेकिंग न्यूज़-पत्रकार पर हुआ जानलेवा हमला घर पर खड़ी मोटरसाइकिल को तोड़ा और घर के महिलाओं के साथ किया गया अभद्र व्यवहार एवं गाली गलौज बदतमीजी

जिला एटा उत्तर प्रदेश से संवाददाता मोहित यादव की रिपोर्ट  




मामला है जिला एटा उत्तर प्रदेश के थाना जैथरा के अंतर्गत जहां पर अनीस अली पुत्र मुस्ताक अली मेदुपुरा  पोस्ट जैथरा थाना जैथरा जिला एटा उत्तर प्रदेश के निवासी और पेशे से पत्रकार हैं जो इंडिया गोल्ड न्यूज़ में काम करते हैं आज उन पर हुआ हमला हमला करने वाले ही गांव के कुछ दबंग और काबू यात्रा किसने के शराबी व्यक्ति जो आए दिन पूरे ग्रामीण वासियों को शराब पीकर के का गाली गलौज करते रहते हैं



अनीस अली पुत्र मुस्ताक अली इंडिया गोल्ड न्यूज़ पत्रकार का कहना है कि ए लोग गलत कार्य करते हैं और इनके सबूत भी कुछ हमारे पास है जिसके विरोध में 1 लोग आए दिन मेरे साथ गाली-गलौज करते रहते हैं रास्ते में रुकते हैं घर पर हमला करते हैं घर पर चढ़ाई करते हैं और आज तो हद हो गई कि लोग मेरे घर पर ही चढ़कर के हमारे ऊपर जानलेवा हमला किए हमला के दौरान दबंग लोग आते ही हमला कर दिया जिसमें तकरीबन 6 लोग थे और अधिकांश लोगों ने शराब पी रखा था



जब आर वी न्यूज़ लाइव की टीम दबंगों की हरकत के बारे में ग्रामीण वासियों से चर्चा की और जानकारी लिया तो पता चला कि एक दबंग लोग आए दिन पूरे ग्रामीण वासियों को भद्दी भद्दी गालियां देते रहते हैं ए लोग दारू पीकर के हमेशा दबंगई और लड़ाई झगड़ा करने पर उतारू रहते हैं और धमकी देते रहते हैं कि हमारा कोई कुछ नहीं कर सकता है अरे पहचान में ब्लॉक प्रमुख हैं तो विधायक है तो थाना है जिसको जहां शिकायत करना हो जाकर की शिकायत कर सकते हो हम सबका कुछ भी नहीं होने वाला है या कथन ग्रामीण वासियों का है जो इन दबंगों से डरे और सहमे रहते हैं वही पत्रकार अनीस अली का कहना है कि हमारे ऊपर तो हमला किए ही हमारी प्रार्थी की मोटरसाइकिल पत्थरों से मार मार कर तोड़ दिए और हमारे घर की महिलाओं को भी भद्दी भद्दी गाली दिए और जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी देते गए 


जिसमे हमला करने वाले निम्नवत व्यक्ति है इसमें 1- रविंद्र यादव 2- धीरेंद्र यादव 3- आशीष यादव 4- अखिलेश यादव उर्फ भोला 5- अनिल पाल और 6- पिंटू पुत्र रामदास पाल इन गुंडों की टीम ने पूरे गांव को डरा और धमका कर के रखा हुआ है से गांव के लोग हमेशा भयभीत रहते हैं और इन लोगों से लड़ाई झगड़ा नहीं करना चाहते हैं फिर भी यह लोग जानबूझकर के लोगों को भद्दी भद्दी गाली देते रहते हैं वह भी शराब के नशे में वही पत्रकार अनीश का कहना है कि हमारे घर के महिलाओं के साथ जो दबंगों ने गलत भाषा व बदसलूकी किया यह बहुत ही शर्मनाक वाली हरकत किया पत्रकार अनीस अली का कहना है कि हम प्रार्थी तहरीर देने थाना जैथरा गए थे लेकिन 29/04 /2021 को मतदान होने के कारण पुलिस प्रशासन ग्राम कैला पर रिबूत होने की वजह से मुलाकात नहीं हो पाई लेकिन FIR तहरीर कल जाकर थाना अध्यक्ष महोदय से मुलाकात कर दिया जाएगा और दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करेंगे और हमें आशा है कि जैथरा थाना अध्यक्ष महोदय मेरा और मेरे परिवार का जानमाल की रक्षा करने का सहयोग करेंगे और दबंगों के खिलाफ जांच कर सख्त से सख्त कार्यवाही करने का कष्ट करेंगे


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
पंद्रह मार्च को अंतरराष्ट्रीय पहलवान साधु यादव द्वारा रुद्रपुर के सतासी इंटरमीडिएट कालेज के खेल मैदान में रुद्रपुर समाजवादी महोत्सव का आयोजन
Image
CISF UNIT वीएसटीपीपी विंध्यनगर में FIT INDIA FREEDOM RUN के अंतर्गत 5 किलोमीटर दौड़ का आयोजन
Image
महाकुम्भ 2025 के लिए 14वें अखाड़े के विस्तार में श्री पंच दशनाम श्री संत गुरुदत्त अखाड़े ने गुजरात से आए स्वामी निरंकारनन्द का पट्टटाभिषेक कर महामंडलेश्वर की दी उपाधि।
Image