अपनी विवाह से महज कुछ घंटों पहले करते रहे कोरोना मरीजों का इलाज डॉक्टर ने पेश किया मिशाल
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय की खास रिपोर्ट
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़/जी हां हम बात कर रहे हैं सिगरौली की एक ओर जहां कोरोना महामारी से पूरा देश लड़ रहा है वही कलयुग के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर जी जान से मरीजों के देखभाल में जुटे हैं| तो कहीं डॉक्टरों की लापरवाही से मरीजों के परिजन रोते तड़पते नजर आते हैं| लेकिन यहां मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के एक सुप्रसिद्ध युवा डॉक्टर ने मिसाल कायम की है बल्कि यह भी साबित किया है कि डॉक्टरों को कलयुग का भगवान कहना कोई गलत नहीं| डा० Ganga Vaishya जी की सेवा सिंगरौली जिले की जनता नही भूल पाएगी| ट्रामा सेंटर के नोडल अधिकारी जिनके जिम्मे कोविड पेसेंट का इलाज चल रहा| वह शादी के कुछ घंटे पहले तक कोरोना मरीजों का इलाज करते रहे जिसके बाद उनकी विवाह डॉक्टर दीपिता बैस के साथ हुई|
डॉ गंगा वैश्य जी को जीवन की नई पारी में प्रवेश करने पर बधाई व शुभकामनाएं आप दोनों सैदेव खुश रहे