मेडिकल स्टोर संचालक बिना डाक्टर के परामर्श के सर्दी जुखाम बुखार पीड़ित व्यक्तियो को नही उपलंब्ध करायेगे दवायें-कलेक्टर आर आर मीना
आर वी न्यूज़ लाइव जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय की खास रिपोर्ट
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी RV NEWS LIVE ब्यूरो न्यूज़/कोरोना संक्रमण के बड़ते प्रभाव को मद्देनजर रखते हुये जिले मे कोविड 19 के संभावित संक्रमित मरीजो की पहचान एवं उसके उचित प्रबंधन के लिए यह निर्देश किये गए हैं जारी जिले मे संचालित समस्त शासकीय अशासकीय चिकित्सालयो, समस्त निजी चिकित्सको एवं चिकित्सा व्यवसाय मे लगे सभी व्यक्तियो के लिए है यह आदेश इन सभी के को उनके चिकित्सालयो मे उपचार परामर्श हेतु आने वाले व्यक्तियो मे यदि कोविड 19 के संभावित लंक्षण जैसे सर्दी, जुखाम, बुखार आदि है तो उनकी सूची संलग्न प्रारूप अनुसार संधारित कर अनिवार्य रूप से नजदीकी फीवर क्लीनिक मे जाकर कोविड 19 का चेकअप कराये जाने के लिए परामर्श प्रदान करेगे।निर्देशो का उल्लंघन करने वालो के विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 58 तक एवं आईपीसी की धारा 188 एवं अन्य सुसंगत प्रावधानो के अंतर्गत दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।