सिंगरौली मध्यप्रदेश एनसीएल अमलोरी जीएम ऑफिस के कैम्पस में टायर स्क्रैप में भीषण आग

सिंगरौली मध्यप्रदेश एनसीएल अमलोरी जीएम ऑफिस के कैम्पस में टायर स्क्रैप में भीषण आग


 जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता धर्मेंद्र शाह की खास रिपोर्ट




जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी RV NEWS LIVE ब्यूरो न्यूज़/आग लगी या सबूत मिटाने लगवाई गई चर्चा का बाजार गर्म नगर निगम, एनटीपीसी समेत कई प्रोजेक्ट के फ़ायर बिग्रेड पहुंचे पानी और ओबी डालकर आग बुझाने का प्रयास जारी एनसीएल अमलोरी परियोजना के जीएम ऑफिस स्थित टायर के स्क्रैप में रविवार को दोपहर भीषण आगजनी हो गई। जिसमें सैकड़ों मीटर ऊँची धुँए का गुबार दूर -दूर तक दिखाई देता रहा। इस लोगों का अनुमान है कि आगजनी में करोड़ों रुपये का स्क्रैप जलकर खाक हो गया है। जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से महज 6 किलोमीटर दूर स्थित नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल)अमलोरी परियोजना के महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में भारी वाहनों के स्क्रैप टायर के यार्ड  में भीषण आग लग गई। जिसकी सूचना  परियोजना प्रबंधन को दी जाती, तब तक आग बेक़ाबू होती गयी। प्रबंधन ने तो पहले अपने फ़ायर टीम से आग बुझाने का असफ़ल प्रयास करते रहे। लेकिन  टायर की आग विकराल रूप लेती गयी। प्रबंधन ने  एनसीएल निगाही, जयंत ,दुद्धिचुआ, एनटीपीसी विन्ध्यनगर और नगर निगम प्रशासन से भी आग बुझाने में मदद की बात की। जिस पर कई परियोजना के फ़ायर दल प्रयास करते रहे ,तब तक नगर निगम और बाद में एनटीपीसी का फ़ायर दल पहुंचा। और भयानक रूप में आ चुकी आग को बुझाने का प्रयास करते रहे। इधर प्रबंधन ने जलते टायर की आग बुझाने दर्जनों डम्फर ओबी  डलवाने  कार्य जारी रखा। 



आग लगी या लगवाई गयी चर्चा का बाजार गर्म

एनसीएल अमलोरी परियोजना के जीएम ऑफिस परिसर में रखे टायर स्क्रैप में भीषण आग लगने पर चर्चा का बाजार गर्म है। लोगों द्वारा कयास लगाए जा रहे हैं कि जीएम ऑफिस कैम्पस में महफूज़ वाउंड्रीवाल के अन्दर अचानक आग कैसे लग गई या आग लगने के पीछे कोई खरीदी का घोटाला दबाने का प्रयास तो नहीं किया गया है। गौरतलब है कि गत माह अमलोरी प्रोजेक्ट में सीबीआई छापा भी डाला गया था। अभी तक यह उजागर नही हो पाया है कि केंद्रीय जाँच ब्यूरो(सीबीआई) ने किस मामले में छापा मारा था। चर्चा है कि यह पहला मौका है जब जीएम ऑफिस परिसर के स्क्रैप यार्ड में भीषण आगजनी में करोड़ों का स्क्रैप जलकर खाक हो गया है। 

एसडीएम भी पहुंचे

एनसीएल अमलोरी प्रोजेक्ट के जीएम ऑफिस कैम्पस में भीषण आग की सूचना मिलते ही सिंगरौली एसडीएम ऋषि पवार भी मौके पर पहुंचे और यथा स्थित का जायजा लिया।  और प्रबंधन के लोगों से आगजनी के कारण जानने की कोशिशें जारी रखी।

कई किलोमीटर तक दिखाई देता रहा धुँए का गुबार

अमलोरी प्रोजेक्ट में आज दोपहर भीषण आगजनी का नजारा कई किलोमीटर दूर तक दिखाई देता रहा। आसमान में भी कई घंटे तक धुँए का गुबार उड़ता  रहा । लोगों में चर्चा का होती रही कि एनसीएल अमलोरी प्रबंधन की लापरवाही से सिंगरौली का पर्यावरण आज पूरी तरह से प्रदूषित हो गया। एक ओर पर्यावरण बचाने के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च करते हैं तो दूसरी ओर पर्यावरण को प्रदूषित करने में भी कोई समय नही लगता है। आज के धुएं से फैले प्रदूषण को लेकर लोग काफ़ी मायूस भी दिखायी दिए।

नवानगर पुलिस भी पहुँची

अमलोरी जीएम ऑफिस कैम्पस में भीषण आगजनी की खबर पाते ही नवानगर पुलिस भी मौके पर पहुंची। एएसआई सुनील दुबे के आलवा अन्य पुलिस कर्मी भी आगजनी को लेकर मौके पर पहुंचे।

Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड के बैनर तले आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
Image
सीआरपीएफ नोएडा के डीआईजी का ट्रांसफर रास बिहारी सिंह बने नए डीआईजी
Image
कुएं से पानी भरते समय 45 वर्षीय महिला गिरी कुएं में महिला की हुई मौत
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image