ब्रेकिंग न्यूजं सिगंरौली सरई में आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत एक 10 वर्षीय बच्ची घायल
संवाददाता धर्मेन्द्र शाह
सिंगरौली सरई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सरई आमहवाडांड़ बसोर बस्ती में आज दोपहर 1:00 बजे के आसपास आकाशीय बिजली गिरने से मायावती बसोर उम्र 16 वर्ष मौके पर ही मौत हो गई वही साथ में उसी की सगी बहन सोनकली बसोर उम्र 10 वर्ष पिता रामाधार बसोर घायल है
जानकारी के अनुसार घर से थोड़ी दूर पर महुआ के पेड़ के नीचे दोनो बहन लुके हुए थे आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए वही आनन-फानन में सरई पुलिस को सूचना दिये।
वही जैसे ही समाजसेवी प्रेम सिंह भाटी को जानकारी मिली तो तुरंत मौके पर पहुंचकर आपने वाहन से घायल बच्ची को उपचार के लिए सरई अस्पताल लाया गया जिसकी हालत अभी ठीक बताई जा रही है।