लंघाडोल पुलिस की कारवाही 15 लीटर देशी महुआ शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार,भारी मात्रा में महुआ लाहन बरामद

लंघाडोल पुलिस की  कारवाही 15 लीटर देशी महुआ शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार,भारी मात्रा में महुआ लाहन बरामद

जिला सिंगरौली संवाददाता प्रदीप शाह की खास रिपोर्ट



जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़/लंघाडोल पुलिस ने 15 लीटर महुआ शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है!यह कार्रवाही पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र सिंह के निर्देशन और एएसपी के मार्गदर्शन और देवसर एसडीओपी आशुतोष द्विवेदी के सतत निगरानी में लंघाडोल थाना प्रभारी उदय चंद करिहार ने की है!

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लंघाडोल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की ग्राम झलरी में एक युवक घर  में देशी हाथ भट्टी महुआ शराब और भारी मात्रा में महुआ लाहन रखा हुआ है! मुखबिर की सूचना को गंभीरता से लेते हुए लंघाडोल पुलिस ने कारोबारी के घर में दबिश दी! जहां शराब कारोबारी आरोपी

दिनेश कुमार प्रजापति पिता सोमेश्वर प्रजापति उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम झलरी थाना लंघाडोल  के कब्जे से 15 लीटर देशी महुआ  शराब और 75 किलो महुआ लाहान बरामद हुआ है! वही थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी शराब बनाने का आदतन व्यवसाई है! पुलिस नेआरोपी के खिलाफ धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया है! उक्त कार्रवाई में लंघाडोल थाना प्रभारी उदय चंद करिहार के नेतृत्व में आरक्षक पुष्पराज सिंह, फटेबहादुर सिंह, रामनरेश गुर्जर, नीरज समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे!

Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image