भारत के 6 नेताओं ने शादी में करदी काफी देर कोई 65 तो कोई 75 साल की उम्र में बना था दुल्हा

भारत के 6 नेताओं ने शादी में करदी काफी देर कोई 65 तो कोई 75 साल की उम्र में बना था दुल्हा

जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय की खास रिपोर्ट



जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़//शादी जीवन का अहम हिस्सा है और आए दिन हम लोग भी किसी न किसी की शादी के बारे में जरूर सुनते रहते हैं. एक समय ऐसा था जब शादी बचपन में ही यह कर दी जाती थी लेकिन अब अधिक उम्र में भी काफी शादियां होती है. वैसे तो कहीं पर भी ये नहीं लिखा है कि शादी की लास्ट उम्र क्या होनी चाहिए लेकिन बहुत से नेता ऐसे रहे हैं जो 50 की उम्र के बाद भी दूल्हा बन चुके है. किसी ने तो 74 साल की उम्र में शादी कर ली थी. आज हम आपको ऐसे ही राजनेताओ के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने काफी उम्र होने के बावजूद शादी रचाई. चलिए आज इन राजनेताओं पर एक नजर डालते हैं.


मुलायम सिंह यादव



समाजवादी पार्टी के निर्माता और प्रमुख रहे मुलायम सिंह यादव ने दो शादियां रचाई हैं. दरअसल पहली पत्नी के निधन हो जाने के बाद 64 की उम्र में उन्होंने साधना गुप्ता से दूसरी शादी रचा ली थी साधना और मुलायम में करीब 20 साल का अंतर है.


कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक



बता दें कि कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक ने 8 मार्च 2020 को अपनी पुरानी दोस्त रवीना खुराना के साथ शादी कर ली थी मुकुल वासनिक ने 60 साल की उम्र में शादी रचाई है.


बीजेपी सांसद मनोज तिवारी



मशहूर भोजपुरी सिंगर और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने 50 की उम्र में दूसरी शादी कर ली है. दरअसल पहली पत्नी ने उनसे तलाक ले लिया था. हालाँकि तलाक के करीब 12 साल बाद 2020 में मनोज तिवारी ने दूसरी शादी रचा ली और उन्हें एक संतान भी हो गई है.


कांग्रेस नेता शशि थरूर



वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर ने 22 अगस्त 2010 को सुनंदा पुष्कर से शादी की थी. दोनों की शादी बेहद बड़ी धूम-धाम से संपन्न हुई थी. शादी के समय थरूर की उम्र 54 साल थी. हालाँकि शादी के 4 साल बाद सुनंदा पुष्कर की रहस्यमयी परिस्थितियों मे निधन हो गया था.


मध्यप्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह



वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ राजनेता दिग्विजय सिंह ने टीवी जर्नलिस्ट अमृता राय से साल 2015 में शादी की थी. दिग्विजय सिंह ने यह दूसरी शादी की थी. शादी के समय दिगविजय सिंह की उम्र 67 साल के करीब थी और अमृता राय सिर्फ 43 साल की थी.

आपको बता दें कि इंदिरा गांधी के बेहद करीबी रह चुके दिवंगत कांग्रेस नेता आर के धवन ने 74 साल की उम्र में अपनी दोस्त अचला मोहन से शादी की थी. शादी के समय अचला की उम्र 59 साल थी. शादी आर्यसमाज के तौर-तरीके से रखी गई थी.

Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image