विहिप-बजरंग दल का तीन दिवसीय कार्यकर्ता अभ्यास ई-वर्ग संपन्न। रेणुकूट जिला के 8 प्रखंडों से 24 कार्यकर्ताओं ने ई-वर्ग में हिस्सा लिया।

विहिप-बजरंग दल का तीन दिवसीय कार्यकर्ता अभ्यास ई-वर्ग संपन्न। रेणुकूट जिला के 8 प्रखंडों से 24 कार्यकर्ताओं ने ई-वर्ग में हिस्सा लिया।

रिपोर्ट संवाददाता प्रदीप शाह



ऊर्जांचल। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का तीन दिवसीय कार्यकर्ता अभ्यास ई-वर्ग संपन्न हुआ। जिसमें संघ की दृष्टि से रेणुकूट जिला के 8 प्रखंडों से 24 कार्यकर्ताओं ने जिला संयोजक संदीप गुप्ता एवं जिला सहसंयोजक राघवेंद्र सिंह के नेतृत्व में हिस्सा लिया। कार्यकर्ता अभ्यास ई-वर्ग को संगठन के विभिन्न पदाधिकारियों ने संबोधित किया और कार्यकर्ताओं से अपील किया कि इस वैश्विक महामारी के दौर में सेवा कार्य में जुटे व अपने आसपास के मंदिरों व मोहल्लों को सैनिटाइजेशन कराने का प्रयास करें।



बजरंग दल काशी प्रांत संयोजक सत्य प्रकाश सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि कोरोना महामारी के कारण ई वर्ग का आयोजन किया गया है और सबसे निवेदन किया कि अपनी क्षमता अनुसार सेवा कार्य में जुटे रहे, सेवा बस्ती में राशन व मास्क वितरण करते रहे ताकि कोई परिवार भूखा ना रहे। बजरंग दल पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्रिय संगठन मंत्री अम्बरीश सिंह ने संगठन को मजबूत बनाने के लिए युवाओं को जोड़ने का आह्वान किया।

तीन दिवसीय ई-वर्ग में शारीरिक व्यायाम से लेकर परिचर्चा करते हुए बौद्धिक सत्र का आयोजन विभिन्न चरणों में किया गया। संगठन को मजबूत करने के लिए साप्ताहिक मिलन केंद्र व प्रतिदिन बालोपात्सना केंद्र संचालित करने पर जोर दिया गया। अपने आस पास हिंदू संस्कृति व इतिहास की जानकारी सभी सनातनी परिवारों तक पहुंचाने के लिए समय समय पर सत्संग व बौद्धिक विचार मंच का आयोजन करने की ओर सभी कार्यकर्ताओं का ध्यान आकृष्ट कराया गया।

Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सरई थाना अंतर्गत महरैल गांव फांसी पर लटकने से हुई प्रेमी युगल जोड़ों की मौत
Image
छतरपुर ब्रेकिंग- गौरिहार तहसील की हनुखेड़ा ग्राम में बिजली विभाग की लापरवाही 
Image
प्रेमी-प्रेमिका पेड़ से फांसी लगाकर की खुदकुशी,पुलिस जांच में जुटी
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image