लॉकडाउन में दाने दाने को मोहताज मजदूर और ठेकेदार पत्नी का जेवर बेच भर रहे बच्चों का पेट

लॉकडाउन में दाने दाने को मोहताज मजदूर और ठेकेदार पत्नी का जेवर बेच भर रहे बच्चों का पेट

 सिंगरौली से संवाददाता प्रदीप शाह की खाश रिपोर्ट 



वेतन भुगतान के लिए  सार्क प्रोजेक्ट के श्रमिकों ने खैराही डेम के गेट पर इकट्ठा होकर किया गेट को बंद।

जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़/ लॉकडाउन में भुखमरी के कगार पर एस्सार कंपनी के सार्क प्रोजेक्ट अधिकारियों के द्वारा श्रमिक और ठेकेदार का वेतन भुगतान के लिए पहुँचे खैराही डैम पर इकट्ठा होकर किया  गेट को बंद।जब काम रुका तो घबराए एस्सार के अधिकारी तो एस्सार पुलिस प्रशासन की मदद लेकर पहुंची खैराही गेट पर तो हुआ क्या 

सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार एस्सार के कार्यरत सार्क प्रोजेक्ट में पेटी कांट्रेक्टर लगातार पांच दिनों से एस डैम के गेट पर स्ट्राइक किया गया ठेकेदारों के द्वारा आज दिनांक 14 मई 2021 को सुबह करीबन 10:00 बजे आश्वासन अधिकारियों के द्वारा दिया गया

R&D  हेड सतीश सिन्हा एवं सिविल जीएम हेड ललन सिंह एंड इंजीनियर पीके सिंह और सिक्योरिटी हेड मानसिंह सिक्योरिटी एस ओ अखिलेश सिंह इत्यादि एस्सार के अधिकारी उपस्थित रहे और उनके बीच में चौकी बंधौरा के पुलिस प्रशासन खैरवार सिंह विनय सिंह इत्यादि पुलिस प्रशासन उपस्थित रहे बीच में ठेकेदारों का सार्क प्रोजेक्ट के ठेकेदारों का समझौता किया गया। एस्सार के द्वारा 15 दिनों का टाइम मांगा गया तो इसके बीच पेटी कांट्रेक्टर शार्क प्रोजेक्ट के शिवा इंटरप्राइजेज के ऑनर इंद्र कमल शर्मा ने कहा श्रीमान जी से मेरा निवेदन है कि 1 सप्ताह का टाइम ले लिया जाए क्योंकि हम लोगों ने पिछले 1 महीने से पैसे के लिए दौड़ रहा हूं लेकिन इसमें R&D हेड सतीश सिन्हा ने कहा कि भाई मुझे 15 दिन का टाइम चाहिए ठेकेदार और मजदूर दोनों बेचारे परेशान थे उन्होंने कहा ठीक है साहब आप जो कह रहे हैं वही ठीक है पुलिस प्रशासन ने भी यही कहा कि ठीक है 15 दिन का टाइम आप ले लो 15 दिन के अंदर ही करा देना तो उसने कहा ठीक है इसी पर सारे लोग अभी टिके हैं इसके बाद इन्होंने का कहना है कि पुलिस प्रशासन अगर जवाबदारी लेती है तो हम 15 दिन का टाइम दे देंगे पुलिस प्रशासन ने खैरवार साहब जी ने लिया है कि 15 दिन के अंदर ही एस्सार आपको पेमेंट करके देगी और आपका ठेकेदारी भी चलेगा इस पर सारे पुलिस प्रशासन तथा एस्सार के पदाधिकारियों के द्वारा लिया गया निर्णय है जो 15 दिन का टाइम है 15 दिनों के बाद ठेकेदार और श्रमिकों का कहना है कि आगे की निर्णय जो ली जाएगी वह कड़ी निर्णय लिया जाएगा 

कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के समय जब चारों तरफ लॉकडाउन लगा हुआ है,ऐसे में जमा पूंजी के सहारे मजदूरों का कितना दिन पेट भरेगा। अपनी बेबसी पर रोते हुए कुछ श्रमिकों ने बताया कि पत्नी के जेवरात को बेचकर परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। लगता है एस्सार कंपनी और सार्क प्रोजेक्ट लगती है कुछ मजदूरों का जान लेकर ही उचित वेतन भुगतान करेगी

Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
अदाणी फाउंडेशन की मदद से मशरूम की खेती कर महिलाएं आत्मनिर्भर बनने की राह पर
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा महिलाओं के लिए एक दिवसीय व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
Image
अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से सिक्की कला ने खोली रोजगार की राह,सिक्की आर्ट के मशहूर कलाकार दिलीप कुमार के द्वारा दिया जा रहा है प्रशिक्षण
Image