कलेक्‍टर ने की बड़ी कार्यवाही-कार्य में लापरवाही बरतने पर सात कर्मचारियों को किए निलंबित चौदह अधिकारियों को कर्तव्‍य में अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी

कलेक्‍टर ने की बड़ी कार्यवाही-कार्य में लापरवाही बरतने पर सात कर्मचारियों को किए निलंबित चौदह अधिकारियों को कर्तव्‍य में अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी

आर वी न्यूज़ जिला संवाददाता प्रदीप शाह



जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS)ब्यरो न्यूज़/सिंगरौली दिनांक 05.05.2021, कोरोना वायरस (COVID-19) जैसे महत्‍वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर कलेक्‍टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा जहॉ सात कर्मचारियों को तत्‍काल प्रभाव से निलंबित किया गया, वही चौदह अधिकारी जो अपने कर्तव्‍य स्‍थल से अनुपस्थित रहे उन्‍हे कारण बताओ नोटिस जारी किये गये है ।

इन्‍हे किया गया निलंबित:- श्री डी.के. सिंह सहायक यंत्री, नगर पालिक निगम सिंगरौली, आरआरटी क्षेत्र वार्ड क्रमांक 12 से 19 अपने कार्य पर अनुपस्थित रहे, वहीं श्री रघुनाथ चौधरी, प्रधानाध्‍यापक जिला सिंगरौली को चेक पोस्‍ट जयंत, श्री रामाधार रजक, माध्‍यमिक शिक्षक, चेक पोस्‍ट जयंत, श्री अनिल कुमार सिंह वनरक्षक, चेक पोस्‍ट जयंत, श्री संजीव बैगा, प्राथमिक शिक्षक चेक पोस्‍ट गनियारी आउटर, श्री निर्दोष टोप्‍पो, प्राथमिक शिक्षक चेक पोस्‍ट गनियारी आउटर एवं श्री प्रदीप कुमार पाण्‍डेय वनरक्षक चेक पोस्‍ट गनियारी आउटर जिला सिंगरौली संबंधित कर्मचारियों की डियूटी कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम हेतु चेक पोस्‍टो पर लगाई गई गई थी । कलेक्‍टर श्री मीना के भ्रमण के दौरान संबंधित कर्मचारी अपने कर्तव्‍य स्‍थल पर अनुपस्थित पाये गये, जिन्‍हे तत्‍काल प्रभाव से निलंबित किया गया ।

इन अधिकारियों को जारी हुआ कारण बताओ नोटिस:-  नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते प्रभाव एवं प्रसार के रोकथाम एवं आवश्‍यक सहायोग प्रदान नही करने एवं सवेच्‍छापूर्वक मुख्‍यालय से बाहर रहने एवं कार्य में लापरवाही बरतने पर श्री रोहिणी प्रसाद पाण्‍डेय, जिला शिक्षा अधिकारी जिला सिंगरौली, आशीष पाण्‍डेय, उप संचालक किसान कल्‍याण एवं कृषि विकास विभाग सिंगरौली, बी.एस. मरावी, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग संभाग सिंगरौली, श्री ए.के. सिंह घोष सहायक प्रबंधक पी.एम.जी.एस.वाई., जे.एल. सिंह उपयंत्री लोक निर्माण विभाग, अवधेश शर्मा उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग, संजय सिंह उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग, ए.आर. मंसूरी महाप्रबंधक जिला व्‍यापार एवं उद्योग केन्‍द्र, मसूद अहमद, सहायक संचालक मत्‍स्‍य विभाग, विकास पाण्‍डेय, अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन, राजेश राम गुप्‍ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, लवकुश सिंह, सहायक संचालक किसान कल्‍याण एवं कृषि विभाग, मनोज सिंह, सहायक भू-संरक्षण अधिकारी कृषि विभाग देवसर जिला सिंगरौली को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जबाव चाहा गया है ।

Popular posts
पुलिस के सचेत रहने से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा दंगा फैलाने की साजिश नाकाम,उपद्रवियों ने सुलियरी खदान में घुसकर पुलिस पर फेंके कीचड़ और पत्थर
Image
कोयला खदानों से सरकार को मिलता है करोड़ों का राजस्व, होता है आर्थिक और सामाजिक विकास
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक चालू रखने की मांग के साथ सैकड़ों की संख्या में सड़कों पर उतरे स्थानीय निवासी तख्ती और बैनर लेकर आंध्र प्रदेश राज्य सरकार की खदान के समर्थन में जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image
दिव्य गुरु,परमपूज्य श्री स्वामी सत्यानन्द जी महाराज सनातन धर्म और वेदांत वचनों की विख्यात ज्ञाता के रूप में आज संसार के प्रसिद्ध संतों में गिने जाते हैं
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा धिरौली में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ: आत्मनिर्भर बन रहीं हैं स्थानीय महिलाएं
Image