देवसर विधायक के पत्र का विद्युत विभाग के डी ई साहब पर नहीं हुआ कोई असर विद्युत विभाग का हो रहा है अचूक काम

देवसर विधायक के पत्र का विद्युत विभाग के डी ई  साहब पर नहीं हुआ कोई असर विद्युत विभाग का हो रहा है अचूक काम

जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय की खास रिपोर्ट



जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़हम बात कर रहे हैं सिंगरौली जिले के थाना माड़ा अंतर्गत पुलिस चौकी बंधौरा के समीप ग्राम करसुआ राजा का है मामला जी हां यहां पर प्रधानमंत्री सड़क बनी हुई है जो कि मेन बाजार से सटाकर उक्त सड़क दर्जनों गांव को एक दूसरे से जोड़ती है यहां पर सुशील साह एवं सचिव विरेंद्र कुमार साह सरपंच पति के द्वारा अपने निजी स्वार्थ हेतु सड़क से सटाकर विद्युत पोल लगाया जा रहा है जिससे ग्रामीणों को आए दिन बहुत बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है

ग्रामीणों ने देवसर विधायक से लगाई न्याय की गुहार

ग्रामीणों ने जब सड़क के इतना करीब पोल लगते देखे तो ग्रामीणों ने देवसर विधायक से लिखित आवेदन देकर विद्युत पोल लगाए जाने से रोकने का निवेदन किया तो विधायक जी ने लोगों को आश्वासित किया  की पोल नहीं लगाया जाएगा फिर भी पोल लगाया जा रहा है

ग्रामीणों के बात मान कर देवसर विधायक ने डी ई को लिखा पत्र

जब ग्रामीणों ने आस लगाकर विधायक महोदय से न्याय की गुहार लगाई साथ ही विद्युत पोल को लगाए जाने से रोकने का आवेदन दिया तो विधायक जी ने अविलंब बैढन डी ई को पत्र लिखा जिसमें निवेदन किया कि विद्युत पोल को लगाए जाने से रोका जाए साथ ही उचित एवं सही स्थान पर पोल लगाने का कष्ट किया जाए

देवसर विधायक के पत्र का नहीं दिखा कोई असर

विधायक जी ने भले ही ग्रामीणों की भलाई के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों को पत्र लिख दिए लेकिन वह पत्र साहब को नागवार गुजरी साहब रजमीलान जे ई द्वारा कार्य को कराए जा रहे हैं शायद विद्युत विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों के जान का कोई खतरा नजर नहीं आ रहा है या कोई ज्यादा चढ़ावा कर दिया है

पुलिस चौकी बंधौरा के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को डराया धमकाया और किया गया प्रताड़ित जब कुछ ग्रामीणों ने जो विद्युत पर सड़क के किनारे पोल लगाया जा रहा है उसका विरोध किया गया तो पुलिस चौकी बंधौरा द्वारा उन्हें प्रताड़ित किया गया और काफी डराया धमकाया गया जिससे ग्रामीण काफी डरे सहमे से हैं

कोरोना काल में विद्युत विभाग का रास्ता साफ

एक ओर जहां मुख्यमंत्री जी ने कोरोना काल में अपने जनता को संबोधित करते हुए उनके हित की और भलाई की बात करते हैं वहीं ग्रामीण विद्युत पोल को लेकर काफी चिंतित और विद्युत विभाग के इस लॉकडाउन में अवसर तलाश कर अनलीगल और किसी के निजी स्वार्थ के लिए विद्युत पोल और तार को लगवा रहे हैं जो सही नही है

पहले से व्यवस्थित है 11 केवी विद्युत पोल

करसुआ राजा मेन बाजार में पहले से विद्युत 11 के वी व्यवस्थित है और लाइट की सप्लाई भी की जा रही है जिसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं है

Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image