ब्रेकिंग न्यूज़-जिला एटा में चुनावी रंजिश को लेकर चली गोली दोनों पक्ष आपस में भिड़े
संवाददाता मोहित यादव की खास रिपोर्ट
जिला एटा उत्तर प्रदेश थाना नयागांव के अंतर्गत ग्राम बनी में अमोल मिश्रा पुत्र मनोज मिश्रा का कहना है कि हमारे गांव में साप्ताहिक बाजार लगता है वहां पर मैं अपने बच्चों के साथ बाजार जा रहा था तभी राहुल यादव के छोटे भाई रोहित यादव पुत्र जुगेंद्र सिंह ग्राम गलारपुर के रहने वाले हैं उन्होंने आकर के हमारी बाइक में टक्कर मार दी और उसके बाद गाली गलौज करने लगा और हाथापाई भी हो गई है उसके बाद वहां पर लोगों ने बीच बचाव भी कर दिया अमोल मिश्रा पुत्र मनोज मिश्रा के घर चले जाने के बाद रोहित पुत्र जुगेंद्र सिंह दोबारा में हमारे घर आकर के दो फायर किया उसके बाद गाली देकर चले गए हम उनका कहना है कि हमारी चुनावी रंजिश को ले कर के हमारे ब्राह्मण समाज को गाली देते हैं
अतः मिश्रा का यह भी कहना है कि हमारे ग्राम बनी में बैंक चला रहे हैं वह पूर्ण रूप से फर्जी है अलियापुर शाखा की है हम इसकी भी जांच कराएंगे और उन्होंने पूरी घटना की जानकारी अपने थाना नयागांव में तहरीर दी हुई है आगे की कार्यवाही पुलिस कर रही है