नेहरू गार्डन चौकी प्रभारी सुरेश जी ने अपने हमराहीयो के साथ दिखाया अपना गुड वर्क

नेहरू गार्डन चौकी प्रभारी श्री सुरेश जी ने अपने हमराहीयो के साथ दिखाया अपना गुड वर्क 

जिला गाजियाबाद से संवाददाता नीतू शर्मा अनीता रानी की खास रिपोर्ट



जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के थाना थोड़ा मकनपुर अंतर्गत नेहरू गार्डन के चौकी प्रभारी श्री सुरेश जी ने उन दुकानदारों का किया चालान जो सरकार के बनाए हुए नियम समय गाइडलाइनो का  धज्जियां उड़ाते हुए पाये गये लॉकडाउन में सरकार ने सभी दुकानदारों को जो समय सीमा दिया हुआ है जिससे कोरोनावायरस जैसे संक्रमित महामारी बीमारी पर काबू पाया जाए फिर भी सीमा के बाहर जाकर खोल रहे हैं 



दुकान सरकार ने सभी दुकानदारों को एक गाइडलाइन दिया हुआ है कि आपको किस समय पर दुकान खोलना है और कितने बजे बंद करना है और कौन-कौन सी दुकानें खुली रहेगी फिर भी लोग जबरदस्ती समय सीमा के बाहर जाकर दुकान खोल कर बैठे रहते हैं जिस दुकान को खोलने का परमिशन नहीं है वह भी दुकान खुली रहती है इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए चौकी प्रभारी श्री सुरेश जी ने हमराहीयो व दल बल के साथ खोड़ा राजीव कॉलोनी में गस्त पर गए तो देखे की बहुत सारी दुकानें लॉकडाउन में तय समय के बाद भी खोल कर के बैठे हुए हैं 



फिर क्या था उन्होंने लोगों का चालान करना शुरू कर दिया और दुकानदारों में खलबली मच गई लोग अपनी-अपनी दुकानें बंद करने लगे जिसमें काफी लोगों का चालान भी कट गया इस चालान से दुकानदारों को सीख मिलना चाहिए कि शासन प्रशासन द्वारा बनाए हुए नियमों का पालन करें जो समय सीमा दिया गया है आपको उसी समय सीमा पर खोलें और बंद करें अन्यथा आपका चालान ऐसे ही कटता रहेगा 


चौकी प्रभारी श्री सुरेश जी ने कहा लोगों को चालान काट कर छोड़ दिया जा रहा है अगर नहीं माने तो इनके ऊपर कानूनी कार्यवाही की जाएगी क्योंकि कोरोनावायरस जैसे संक्रमित बीमारी को रोकना है तो लोगों के ऊपर सरकार के बनाए हुए नियमों को शक्ति से पालन करना ही पड़ेगा

Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
सरई थाना अंतर्गत महरैल गांव फांसी पर लटकने से हुई प्रेमी युगल जोड़ों की मौत
Image
छतरपुर ब्रेकिंग- गौरिहार तहसील की हनुखेड़ा ग्राम में बिजली विभाग की लापरवाही 
Image
प्रेमी-प्रेमिका पेड़ से फांसी लगाकर की खुदकुशी,पुलिस जांच में जुटी
Image