एटा- रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित हुआ भव्य दीक्षांत समारोह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा ने परेड का निरीक्षण कर ली सलामी, रिक्रूट आरक्षियों को दिलाई कर्तव्य एवं सत्यनिष्ठा की शपथ।

एटा- रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित हुआ भव्य दीक्षांत समारोह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा ने परेड का निरीक्षण कर ली सलामी, रिक्रूट आरक्षियों को दिलाई कर्तव्य एवं सत्यनिष्ठा की शपथ।

जिला एटा से संवाददाता मोहित यादव की खास रिपोर्ट



आज दिनांक 28.05.2021 को प्रातः पुलिस लाईन एटा स्थित परेड ग्राउण्ड पर 169 रिक्रूट आरक्षियों की दीक्षांत परेड का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ । इस परेड में मुख्य अतिथि का मान प्रणाम श्री  उदय शंकर सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा प्राप्त किया गया तथा श्री  ओमप्रकाश सिंह , अपर पुलिस अधीक्षक/प्रभारी राजपत्रित अधिकारी आर0टी0सी0 व्दारा परेड की सलामी ली गयी।



जनपद एटा के रिक्रूट प्रशिक्षण केन्द्र को 170 रिक्रूट, प्रशिक्षण हेतु आंवटित हुए जिनका 6 माह का गहन प्रशिक्षण अपर पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन तथा श्री  इरफान नासिर खान, क्षेत्राधिकारी  लाइन के पर्यवेक्षण में दिनांक 03.11.2020 में आरम्भ हुआ। रिक्रुट आरक्षियों में अनुशासन कायम रखने, उन्हें मूलभूत सुविधांए उपलब्ध कराने तथा पुलिस प्रशिक्षण निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ व्दारा निर्धारित पाठयक्रम का निर्धारित समयानुसार क्रियान्वयन करने के उत्तरदायित्व का निवर्हन श्री हरपाल सिंह, प्रतिसार निरीक्षक एवं श्री गया सिंह चैहान उ0नि0स0पु0/प्रभारी आर0टी0सी0 एवं आर0टी0सी0 मेजर सीताराम व्दारा किया गया। 



प्रशिक्षण निदेशालय व्दारा निर्धारित पाठयक्रम के अन्तः विषयों का प्रशिक्षण देने आर0टी0सी0 में प्राध्यापक के रूप में *1-निरीक्षक/ प्राध्यापक श्री  केंद्र कुमार बालियान, 2- निरीक्षक/ प्राध्यापक श्री  जनवेद सिंह 3-  निरीक्षक श्री रूप किशोर निगम 4- उपनिरीक्षक श्री सुरेंद्र पाल शर्मा 5- उपनिरीक्षक श्री रोहिताश सिंह  व 6- आरक्षी अध्यापक राहुल कुमार बाहय विषयों के प्रशिक्षण हेतु 8 आईटीआई तथा 4 पीटीआई भी आर0टी0सी0 में नियुक्त रहे। 



इस समस्त स्टाफ व्दारा दिन रात अथक परिश्रम कर रिक्रुट आरक्षियों को आन्तरिक एवं बाहय विषयों का प्रशिक्षण निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराया गया। 169 रिक्रुट आरक्षियों की अन्तिम परीक्षा दिनाॅक 21.05.21 को सम्पन्न हुयी। उत्तीर्ण 169 रिक्रुट आरक्षियों कीे दीक्षांत परेड के प्रथम परेड कमाण्डर रिक्रूट आरक्षी 152  अक्षय मलिक  द्वितीय परेड कमाण्डर रि0आ0  03 चिराग शर्मा तथा तृतीय परेड कमाण्डर रि0आ0 46  अभिषेक पंवार रहे जिन्हें परेड की उत्कृष्ट कमाण्ड के फलस्वरूप मुख्य अतिथि व्दारा पुरस्कृत किया गया। 



अन्तः विषयों में प्रथम स्थान पाने वाले रिक्रूट आरक्षी- 49 मो0 जावेद, 92 अंकित कुमार, 31 अनिकेत, 159 निकेश मावी, 167 सुमित कुमार, 157 हेमंत भारद्वाज, 108 मोनू सिंह, 123 मोहित कुमार रहे। बाह्य कक्षीय विषयों में प्रथम स्थान पाने वाले रिक्रूट आरक्षी-  159 निकेश मावी, 114 अंकित, 127 गजेंद्र कुमार, 167 सुमित कुमार, 86 मनीष कुमार, 14 प्रदीप कुमार, 02 गौरव चौधरी, 14 प्रदीप कुमार, 70 नितिन कुमार, 30 ऋषभ देशवाल, 46 अभिषेक पंवार रहे। आरटीसी परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ केडिट रि0आ0 30 ऋषभ देशवाल घोषित हुआ। इन सभी रिक्रूट आरक्षियों को मुख्य अतिथि द्वारा परेड के दौरान पुरस्कृत किया गया। 



सर्वोत्तम प्रशिक्षक के रुप में उप निरीक्षक/प्राध्यापक, श्री  रोहिताश सिंह, आई.टी.आई श्री जागेश्वर यादव तथा श्री यशवीर सिंह आरक्षी/पी.टी.आई. रहे जिन्हें भी मुख्य अतिथि द्वारा पुरुस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा अपने अभिभाषण में रिक्रूट आरक्षियों को अपने कर्तव्य एंव उत्तरदायित्वों का निर्वहन निष्ठापूर्वक व ईमानदारी के साथ करते हुए पुलिस विभाग एंव जनता के मध्य अपनी जगह/छवि बनाने का सुझाव दिया गया। इसके अतिरिक्त पीड़ित व्यक्तियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर उसका सम्यक निराकरण करने तथा अपना व्यवहार शालीनता का रखने की भी अपेक्षा की गयी।



परेड के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा दीक्षांत परेड में सम्मिलित सभी 169 रिक्रूट आरक्षियों को प्रशिक्षण निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ द्वारा जारी शपथ के अनुसार निम्न शपथ ग्रहण करायी गयी।

 ”मैं शपथ लेता हूॅ, और सत्यनिष्ठा से प्रतिज्ञा करता हूॅ कि मैं भारत के विधि द्वारा स्थापित, भारत के संविधान के प्रति, श्रद्धा और सच्ची निष्ठा रखूॅगा और मैं भारत की समप्रभुता और अखण्डता, अक्षुण रखूॅगा तथा अपने पद के कर्तव्यों का राजभक्ति और निष्पक्षता से पालन करुॅगा।”ईश्वर मेरी सहायता करे।

समारोह के अन्त में मुख्य अतिथि व्दारा अल्प समयावधि में दीक्षान्त परेड का भव्य आयोजन कराने के लिए श्री  इरफान नासिर खान-क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षण, श्री हरपाल सिंह-प्रतिसार निरीक्षक, पीटीआई  नरवीर सिंह व अन्य सहायोगी स्टाफ का आभार व्यक्त करते हुए उनके व्दारा किए गए अथम परिश्रम की प्रशंसा की गयी तथा दीक्षान्त परेड में आए सभी अधिकारियों/कर्मचारियों, पत्रकार बन्धुओं, जनता के सम्भ्रान्त व्यक्तियों व रिक्रुट आरक्षियों के उपस्थित परिवारीजन का भी आभार व्यक्त किया गया।

Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा निर्मित मझौली और कुंडा गांवों को जोड़नेवाला पुल से कई गांवों को मिलेगा लाभ,हजारों की आबादी को राहत देगा यह नया पुल
Image
पुलिस विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए लोकायुक्त में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी बने यातायात के टीआई
Image
नर्सिंग छात्रा अंधी हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने किया खुलासा। जीजा ही निकला हत्यारा अवैध संबंध बना कारण।
Image
कंप्यूटर कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को सशक्त बना रहा अदाणी फाउंडेशन
Image