कलेक्टर के कोरोना कफ्र्यू आदेश के परिपालन में चेकपोस्टो सहित प्रमुख आवागमन स्थलों पर किया जा रहा है सघन निरीक्षण
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय की खास रिपोर्ट
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी RV NEWS LIVE ब्यूरो न्यूज़//कोरोना संक्रमण की चैन तोडऩे के लिए कलेक्टर एवं जिलादण्डाधिकारी राजीव रंजन मीना द्वारा जारी कोरोना कफ्र्यू आदेश का सख्ती से पालन कराने के उद्देश्य से घर से अनावश्यक घूमने वालो के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। वहीं जिले के सीमाओं पर स्थापित चेकपोस्टो सहित आवागमन के प्रमुख स्थलो पर सघन निरीक्षण किया जा रहा है।
इसी कड़ी में लॉकडाउन में व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के नेतृत्व में जिले के सभी थाना प्रभारियों सहित यातायात निरीक्षक के द्वारा कार्रवाई की जा रही है। आज एएसपी श्री सोनकर के उपस्थिति में कई वाहनो का चेक किया गया एवं अनावश्क रुप से आने वानो के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई। निरीक्षण के दौरान सीएसपी देवेश पाठक,थाना प्रभारी बैढऩ अरुण कुमार पाण्डेय, यातायात निरीक्षक एवं अन्य पुलिस बल उपस्थित रहा