एस्सार पवार प्लांट के अधिकारियों के द्वारा ठेकेदारों को दी जा रही है धमकी

एस्सार पवार प्लांट के अधिकारियों के द्वारा ठेकेदारों को दी जा रही है धमकी

जिला सिंगरौली संवाददाता प्रदीप शाह की खास रिपोर्ट



जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE )ब्यूरो न्यूज़/सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार  ठेकेदार इंद्र कमल शर्मा एवं हंस लाल साकेत जो कि इन वर्कर्स  के पैसा नही दिया जा रहा है इसकी जानकारी चौकी में अपने फॉर्म के बारे में मामला दर्ज करवाए थे कि हमारे वर्कर्स जितने काम कर रहे हैं सब को पेमेंट दिया जाए लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं चौकी के द्वारा 5 दिन का टाइम लिया गया था लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई अब कोई फोन ही नहीं उठाता ना तो कोई बात करना चाहता है  इसकी सूचना सिंगरौली कलेक्ट  राजीव रंजन मीणा  को दिया गया  था एस्सार कंपनी की सार्क प्रॉजेक्ट के द्वारा हमारा पेमेंट दिलवाया जाए मैं कई बार सार्क प्रॉजेक्ट  हेड अधिकारी से अरविन्द सिंह से बात की भुगतान के लिए निवेदन करताआ रहा हूं कि मुझे श्रमिक लोग अपने मजदूरी के लिए प्रशान कर रहे है मेरा  पेमेंट कि लिए बीच में मैं  एस्सार अधिकारी ललन सिंह सिविल जीएम और सिविल के प्रोजेक्ट इंचार्ज राजेश सिंह इन लोगों से बात किया और सीईओ अजय सिन्हा साहब भी बात किया और निवेदन किया कि हमारा भुगतान कराया जाए तो अधिकारी लोग बोलने की सार्क के अधिकारी दीपक कुमार मिश्रा के द्वारा आपका भुगतान फरवरी 2021 तक करा दिया जाएगा लेकिन आज तक नहीं कराया गया जो कि सार्क के मेन अधिकारी दीपक कुमार मिश्रा जिसका जो कि जनवरी से लेकर आज तक आजकल करते आ रहे हैं और इस समय फोन लगाते हैं तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ जा रही है जिस जिस में कि ऑफिस में जाने पर या साइड में जाने पर मुलाकात नहीं हो पाती है कोई अधिकारी फोन नहीं उठाते हैं निवेदन है कि मैं मई 2020 से लगातार काम करते आ रहा हूं और हमारा पेमेंट भी नहीं मिला है और मार्च 2021 में मेरा काम भी बंद करवा दिया गया है और मेरा काम बाहरी ठेकेदार को देके के कराया जा रहा है जिसमें कि हम विस्थापित  है फिर भी   मेरा काम बंद करा दिया गया है और जब तक मेरा पुराना अक्टूबर 2020 से लेकर मार्च 2021 तक का पूरा पेमेंट नहीं दिया जाता तब तक एस डाइट एक खैराही का किसी भी तरह का कार्य न कराया जाए जो कि डायरेक्ट सार कंपनी के द्वारा मेरे कार्य को भी V2P कंपनी के द्वारा कराया जा रहा है श्रीमान जी से हमारा पेमेंट रोकने से हमारी श्रमिकों के जीवन यापन हेतु एवं लॉकडाउन को देखते हुए घर में भोजन तक नहीं है एवं काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसलिए निवेदन है कि हमारा पेमेंट जल्द से जल्द दिलाने की महान कृपा करें आज तो श्रीमान जी से निवेदन है कि अक्टूबर 2020 से लेकर मार्च 2021 तक का पूरा हिसाब देते हुए हमारे हिसाब से लगभग ₹800000 (आठ लाख) रु. निकलता है जो कि जितना जल्दी हो सके पेमेंट करने की दया करें अन्यथा हम लोग एक नंबर गेट को जाम कर देंगे और धरना पर बैठ जाएंगे जिसकी जवाबदारी जिला प्रशासन होगी

Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
जौनपुर।सर्विलांस टीम, थाना रामपुर, बदलापुर, सुजानगंज व नेवढ़िया पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 25 हजार रुपये का इनामिया शातिर लुटेरा राबिन सिंह उर्फ सौरभ सिंह पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
Image
अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से सिक्की कला ने खोली रोजगार की राह,सिक्की आर्ट के मशहूर कलाकार दिलीप कुमार के द्वारा दिया जा रहा है प्रशिक्षण
Image
फर्जी पत्रकार अवनीश कुमार पाठक की काली करतूतों व अवैध वसूली, फर्जीवाड़ा मीडिया चौथा स्तंभ से खिलवाड़ करने के खिलाफ लवकुशनगर थाने में शिकायत हुई दर्ज
Image