एटा ब्रेकिंग-थाली और ताली बजाकर किया विरोध प्रदर्शन लॉकडाउन बढ़ाने के आदेश पर किया प्रदर्शन
संवाददाता मोहित यादव एटा
जनपद एटा में सरकार के विरोध में उतरे ब्यापारीगण,थाली, ताली बजाकर पहुँचे शराब के ठेके पर,ऑन लाइन मार्केट और शराब की दुकानों का किया जमकर विरोध। सैकड़ों की संख्या में घण्टाघर से शराब की दुकान पर थाली, ताली बजाते हुए सरकार के खिलाफ की व्यापारियों ने नारेबाजी।
व्यापारियों ने सरकार औऱ जिला प्रशाशन को दी चेतावनी या तो फुल लॉकडाउन करे सरकार, नही तो सभी व्यापारियों को 3 से 4 घण्टे का दें समय, सैकड़ों की संख्या में व्यापारियों ने सरकार के खिलाफ नाराजगी दिखाते हुए घंटाघर से थाली, ताली बजाते हुए शराब की दुकान से जीटी रोड़ से बाबूगंज, घण्टाघर मार्केट में पैदल मार्च कर किया सरकार की दोगली नीति का जमकर विरोध।