सिंगरौली जिले के देवसर बाजार में पुलिस और ब्यापारियों में मारपीट,संघर्ष
आर वी न्यूज़ लाइव जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय की खास रिपोर्ट
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी RV NEWS LIVE ब्यूरो न्यूज़//देवसर मुख्य बाजार जनपद के सामने की घटना टोटल लॉक डाउन के दौरान भी प्रशासनिक सहमति पर सुबह सब्जी,फल फूल दुकान खोलते है ब्यापारी कुछ पुलिस वाले कर रहे थे गस्त तभी उनकी नजर बड़कू कबाड़ी के खुली दुकान पर पडी पुलिस वालों ने उस दुकानदार को बुलाया तो हुआ भारी बवाल उस दुकानदार और उसके परिजनों ने
पुलिस वालों के साथ की मारपीट तब उन पुलिस वालों ने बुलाई अतिरिक्त पुलिस साथ ही मौके पर पहुँचा प्रशासन,तब उस दुकानदार के साथ हुई मारपीट मारपीट के दौरान ब्यापारी और उसके परिजनों ने पुलिस और पुलिस वाहन को घेरा मौके से किसी तरह भागे पुलिस वाले घायल ब्यापारी को देवसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया भर्ती अब निरीक्षक नेहरू सिंह खंडाते पुलिस बल के साथ निकले सड़को पर अभी भी तनावपूर्ण माहौल लगातार पुलिस के साथ आमजन के संघर्ष से निरीक्षक नेहरू सिंह खंडाते की कार्यप्रणाली पर उठे सवालिया निशान