जिलाधिकारी ने चिकित्सालयों का भ्रमण कर वैक्सीनेशन के कार्यों का लिया जायजा क्सीनेशन के कार्यों में लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नहीं-जिलाधिकारी
संवाददाता सुभाष यादव की खास रिपोर्ट
वैक्सीनेशन सेंटरों में बैठने तथा पीने योग्य पानी की व्यवस्था सुनिश्चित रहें ,वैक्सीनेशन के कार्यों में लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नहीं-जिलाधिकारी
जिला प्रयागराज उत्तर प्रदेश जिलाधिकारी श्री भानु चन्द्र गोस्वमी ने जनपद के कई चिकित्सालयों का निरीक्षण किया, वहां पर चल रहे वैक्सीनेशन कार्यों का जायजा लिया। सर्वप्रथम जिला महिला चिकित्सालय पहुंचे, वहां पर उन्होंने लग रहे वैक्सीन आदि के बारे में जानकारी ली
तथा वहां पर उपस्थित लोगो से वार्ता की कि किसी भी प्रकार की कोई परेशानी तो नहीं आ रही है, वहां पर उन्होंने बैठने तथा पीने के पानी का उचित प्रबन्ध करने के निर्देश दिये है। इसके बाद जिलाधिकारी मोहनदास नेत्र चिकित्सालय का निरीक्षण किया। काॅल्विन हाॅस्पिटल में चल रहे वैक्सीनेशन सेंटर का जायजा लिया।
उन्होंने कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता न बरतने के निर्देश दिये। इसी क्रम में रेलवे अस्पताल का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान वैक्सीनेशन के बाद बैठने की उचित प्रबन्ध हो तथा पीने योग्य पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। यदि शिकायत मिली तो कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
तदउपरांत वे स्वरूप रानी चिकित्सालय पहुंचे, वैक्सीनेशन सेंटर आदि का निरीक्षण किया। इसके बाद कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर एक्सटेंशन हाईकोर्ट पहुंचे, वहां पर भी चल रहे वैक्सीनेशन कार्यों को देखा। तेज बहादुर सप्रू(बेली हाॅस्पिटल) का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान वैक्सीनेशन के बाद बैठने की उचित प्रबन्ध हो तथा पीने योग्य पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। यदि शिकायत मिली तो कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्टेªट श्री रजनीश मिश्र एवं सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।